Bajaj CT100 KS Kadak launch, price, features : बजाज ऑटो लिमिटेड (Bajaj Auto Limited) ने त्योहारी सीजन में अपनी सबसे सस्ती बाइक CT100 का नया वर्जन CT100 KS कड़क लॉन्च किया है. दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 46,432 है. बजाज सीटी 100 का नया कड़क वर्जन आठ नये फीचर्स से लैस है. कंपनी ने इसे नयी टैगलाइन – ‘हर सड़क पर कड़क’ के साथ पेश किया है.
CT100 KS कड़क रंग और फीचर्स
बजाज CT100 कड़क में 8 नये फीचर्स को ऐड किया गया है. इसमें क्रॉस-ट्यूब हैंडलबार, फ्यूल मीटर, फ्रंट सस्पेंशन बेलोस, राइडर कंफर्ट के लिए रबर टैंक पैड, इंडीकेटर के लिए क्लीन लेंस, पीछे सवार राइडर के लिए ग्रैब रेल्स, एक्स्टेंड मिरर बूट आदि शामिल हैं. CT100 KS को तीन नये रंगों- ग्लॉस एबोनी ब्लैक, मैट ऑलिव ग्रीन और ग्लॉस फ्लेम रेड में पेश किया गया है. इसके अलावा इसमें स्टाइलिश बॉडी ग्राफिक्स दिये गए हैं.
CT100 KS कड़क इंजन और स्पीड
नयी बजाज CT100 KS में 102cc का 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर इंजन मिलता है. यह इंजन 7500 rpm पर 8 bhp की अधिकतम पावर और 5500 rpm पर 8.34 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन के साथ 4-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. पावरफुल इंजन की वजह से बाइक की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है.
Also Read: Hero Splendor Plus का नया एडिशन लॉन्च, कस्टमाइज कराने का भी मिलेगा ऑप्शन
CT100 KS कड़क माइलेज
नयी बजाज CT100 KS एक लीटर पेट्रोल में 90 किलोमीटर का शानदार माइलेज देती है. यह आंकड़ा ARAI द्वारा मान्यता प्राप्त है, जो मानक परिस्थितियों के मुताबिक है. साधारण परिस्थितियों में यह मोटरसाइकिल शहर में 60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज और हाइवे पर 75 किलोमीटर प्रति लीटर तक माइलेज देती है. इससे इस बाइक का औसत माइलेज 67 किलोमीटर प्रति लीटर तक पहुंच जाता है.
CT100 KS कड़क सस्पेंशन
CT100 KS कड़क बाइक में दिये गए सस्पेंशन की बात करें, तो इसमें फ्रंट में हाइड्रॉलिक टेलिस्कोपिक, 125 mm ट्रैवल सस्पेंशन और रियर में स्प्रिंग इन स्प्रिंग (SNS), 100mm व्हील ट्रैवल सस्पेंशन दिया गया है.
CT100 KS कड़क डायमेंशन
नयी CT100 KS डायमेंशन की बात की जाए, तो CT 100 की लंबाई 1945 mm, चौड़ाई 752 mm, ऊंचाई 1072 mm, व्हीलबेस 1235 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 170 mm, वजन 115 किलो है. बाइक की फ्यूल टैंक क्षमता 10.5 लीटर है.
Also Read: Hero Pleasure Plus का प्लैटिनम एडिशन लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
Bajaj की पॉपुलर बाइक
Bajaj CT100 भारतीय बाजार में कंपनी की पॉपुलर बाइक्स में से एक है. इसे ग्रामीण क्षेत्रों के साथ ही शहरों में भी शानदार माइलेज के कारण काफी पसंद किया जाता है. वहीं, इसकी कीमत भी काफी कम है. बजाज ऑटो का कहना है कि ब्रांड CT ने हमेशा अपने मजबूत निर्माण, मजबूत इंजन, उच्च विश्वसनीयता और शानदार माइलेज पर ध्यान दिया है, जो इसे कम्यूटर सेगमेंट में सबसे अच्छी मोटरसाइकिल में से एक बनाता है.
CT रेंज ने लॉन्च के बाद से 68 लाख से ज्यादा मोटरसाइकिलों की बिक्री की है. नयी CT100 KS में उन्नत सुविधाएं निश्चित रूप से ग्राहकों को आकर्षित करेंगी, जो एक ऐसी मोटरसाइकिल चुनने की इच्छा रखते हैं, जो फीचर्स से लैस, ईंधन कुशल हो और अपने सेगमेंट में वैल्यू फॉर मनी हो.