18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jio Airtel Voda BSNL के 2GB डेली डेटा वाले प्लान्स : अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे कई और बेनिफिट्स, किसका पैक सबसे फायदेमंद?

Best 2GB Daily Data Plans : एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया, रिलायंस जियो, बीएसएनएल के उन प्लान्स के बारे में जानें, जिनमें डेली 2GB डेटा के साथ फ्री कॉलिंग की भी सुविधा मिलती है. इनके अलावा, मैसेजिंग समेत कई तरह के ओटीटी कंटेंट का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी कंपनियां ऑफर करती हैं.

Best 2GB Daily Data Plans : कोरोना वायरस महामारी के इस समय में लोग अपना ज्यादातर समय घर पर ही बिताना चाहते हैं. ऐसे में वीडियो कॉलिंग, ऑफिस मीटिंग, वर्क फ्रॉम होम और ऑनलाइन क्लासेज में डेटा का इस्तेमाल बढ़ गया है. इसे देखते हुए टेलीकॉम कंपनियां किफायती डेटा पैक्स के अलावा ज्यादा डेटा वाले प्लान्स भी ऑफर करती हैं. इन प्लान्स में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेटा भी मुहैया कराया जाता है.

हम आपको एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया, रिलायंस जियो, बीएसएनएल के उन प्लान्स के बारे में बता रहे हैं, जिनमें डेली 2GB डेटा के साथ फ्री कॉलिंग की भी सुविधा मिलती है. इनके अलावा, मैसेजिंग समेत कई तरह के ओटीटी कंटेंट का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी कंपनियां ऑफर करती हैं.

एयरटेल के 2GB डेली डेटा वाले प्लान्स (Airtel 2GB Daily Data Plans)

एयरटेल रोजाना 2GB डेटा वाले 6 प्लान्स ऑफर करती है. इनमें 2698 रुपये, 2498 रुपये, 698 रुपये, 599 रुपये, 349 रुपये, 298 रुपये वाले प्लान्स शामिल हैं. ये सभी प्लान्स अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा के साथ आते है, लेकिन इनमें से 2698 और 2498 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी एक साल की है. 2698 रुपये वाले प्लान के साथ कंपनी एक साल के लिए मु्फ्त Disney+ Hotstar VIP की सब्सक्रिप्शन भी देती है.

बात करें सभी प्लान्स की वैलिडिटी की, तो 698 रुपये वाले प्लान को 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ लाया गया है वहीं 599 रुपये और 449 रुपये वाले प्लान में 56 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इनके अलावा, 349 रुपये और 298 रुपये वाले प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी ऑफर की जा रही है. 599 रुपये वाले प्लान में Disney+ Hotstar व 349 रुपये वाले प्लान में Amazon Prime की मेंबरशिप कंपनी देती है.

Also Read: Best Recharge Plan: 56 दिनों तक 1.5 GB डेटा मिलेगा रोज , किसका प्लान सबसे फायदेमंद?

वोडा-आइडिया के 2GB डेली डेटा वाले प्लान्स (VI 2GB Daily Data Plans)

वोडाफोन-आइडिया ने रोजाना 2GB डेटा वाले 4 रिचार्ज प्लान्स पेश किये हैं. ये रिचार्ज प्लान 595 रुपये, 395 रुपये, 187 रुपये और 97 रुपये की कीमत के साथ उपलब्ध किये गए हैं. Vi के सभी प्लान्स में अनलिमिटेड कॉलिंग, रोजाना 2GB डेटा और डेली 100 SMS की सुविधा दी जा रही है.

595 रुपये वाले प्लान को 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ लाया गया है जिसमें Zee5 की एक साल की सब्सक्रिप्शन भी मिलता है. 395 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में 71 दिनों की वैलिडिटी मिलती है, जबकि 187 रुपये वाले रिचार्ज प्लान को 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ लाया गया है. इनके अलावा 97 रुपये वाले रिचार्ज प्लान पर कंपनी 18 दिनों की वैलिडिटी ऑफर कर रही है.

जियो के 2GB डेली डेटा वाले प्लान्स (Jio 2GB Daily Data Plans)

रिलायंस जियो ने रोजाना 2GB डेटा देने वाले 6 प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स ऑफर किये हैं. इनमें 2599 रुपये, 2399 रुपये, 599 रुपये, 598 रुपये, 444 रुपये और 249 रुपये वाले प्लान्स शामिल हैं. इन सभी में जियो-से-जियो अनलिमिटिड कॉलिंग व अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 1000 मिनट्स ऑफर किये जाते हैं.

Jio के 2599 रुपये और 2399 रुपये वाले प्लान में एक साल की वैलिडिटी मिलती है, जबकि 598 रुपये और 444 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 56 दिनों की है. इनके अलावा 599 रुपये वाले प्लान में 84 दिनों की व 249 रुपये वाले प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी कंपनी ऑफर कर रही है.

बीएसएनएल के 2GB डेली डाटा वाले प्लान (BSNL 2GB Daily Data Plans)

बीएसएनएल के 97 रुपये, 187 रुपये और 395 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को डेली 2GB डाटा मिलता है. इन प्लान्स में ग्राहकों को क्रमश: 18 दिन, 28 दिन, 71 दिन की वैलिडिटी मिलती है. बीएसएनएल के अलग-अलग सर्कल में प्लान्स की कीमत और बेनिफिट अलग-अलग हो सकते हैं.

Also Read: Airtel ने पेश किया नया सस्ता पोस्टपेड प्लान, JIO को सीधी टक्कर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें