Best Andriod Smartphones Under 10000: अगर आप भी 10 हजार रुपये की बजट में दमदार स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं, तो हमने आपके लिए टॉप 5 एंड्राॅयड स्मार्टफोन्स की लिस्ट तैयार की हैं. इस प्राइस रेंज में ट्रिपल कैमरा, बढ़िया रैम, अच्छी परफॉरमेंस वाला प्रोसेसर और 5000mAh जैसी बड़ी बैटरी और कई जबरदस्त फीचर्स वाले बेहतरीन फोन मिलते हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही पांच स्मार्टफोन के बारे में, जानें इनकी कीमत और फीचर्स की लिस्ट-
रियलमी के इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 9,999 रुपये है. इसमें 6.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल है. इसमें एंड्राॅयड 9.0 का OS मिलता है, जिसे बाद में एंड्राॅयड 10 में अपग्रेड किया जा सकता है. साथ ही, इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 का प्रोसेसर मिलता है. स्टोरेज की बात करें, तो इसमें तीन अलग-अलग वेरिएंट 3जीबी+32जीबी, 4जीबी+64जीबी और 4जीबी+128जीबी का वेरिएंट्स मिलते हैं. इसमें प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3+ मिलता है. कैमरे की बात करें, तो इसके रियर में 12MP + 8MP + 2MP + 2MP का क्वॉड कैमरा सेटअप और फ्रंट में 13 मेगापिक्सेल का कैमरा मिलता है. साथ ही, इसमें 5000 mAh की बैटरी मिलती है.
शाओमी का यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में दो वेरिएंट्स 3जीबी+32जीबी और 4जीबी+64जीबी में आता है. इनकी कीमत क्रमशः 8,999 रुपये और 9,999 रुपये है. इसमें 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलता है, जिसकी रेजॉल्यूशन 1080×2340 पिक्सल है. इसमें एंड्राॅयड 9.0 का OS मिलता है जिसे एंड्राॅयड 10 में अपग्रेड किया जा सकता है. इसमें स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 का प्रोसेसर और 4जीबी तक रैम और 64जीबी तक स्टोरेज मिल जाती है. इसके रियर में 48 मेगापिक्सल + 5 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा और 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है. इस फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन हुई 4000mAh की बैटरी मिलती है, जो 18 W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. साथ ही, इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर, एक्सीलरोमीटर और प्रोक्सिमिटी सेंसर मिलता है.
Also Read: Samsung Galaxy A Series स्मार्टफोन्स पर धमाकेदार डिस्काउंट, फीचर्स हैं लाजवाब
शाओमी के इस बजट फोन की शुरुआती कीमत 9,799 रुपये है. इसमें 6.22 इंच का एचडी LCD डिस्प्ले मिलता है जिसका रेजॉल्यूशन 720 x 1520 पिक्सल है. इसके स्क्रीन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन मिलता है. इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 का प्रोसेसर और 4 जीबी रैम और 64 जीबी तक स्टोरेज मिलता है. इसमें 12 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है. इसमें 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.
टेक्नो केमॉन 15 स्मार्टफोन का शुरुआती कीमत 9,999 रुपये है. यह फोन 4जीबी+64जीबी स्टोरेज वाले सिंगल वेरिएंट में उपलब्ध है. इस फोन में 6.55 इंच का एचडी प्लस का पंच होल डिस्प्ले मिलता है. इसका रेजॉल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल है. इस फोन में एंड्राॅयड 10 का OS मिलता है. इसमें Mediatek Helio P22 का ऑक्टा कोर प्रोसेसर मिलता है. इसमें 48 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल + QVGA का क्वॉड कैमरा और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता ही. इस फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है.
टेक्नो के इस स्मार्टफोन की कीमत 7,999 रुपये है. इस स्मार्टफोन में 7 इंच का HD+ डिस्प्ले मिलता है जिसका रेजॉल्यूशन 720 x 1640 पिक्सल है. इस फोन में एंड्राॅयड 10 का OS और Mediatek Helio P22 का ऑक्टाकोर प्रोसेसर मिलता है. यह फोन 3 जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज वाले सिंगल वेरिएंट में उपलब्ध है. इसमें 13 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल+ 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेटअप और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है. इसके साथ इसमें 6000mAh की बैटरी भी मिलती है.
Also Read: Smartphones Under 15000 : जबरदस्त फीचर्स वाले सस्ते स्मार्टफोन, देखें पूरी लिस्ट