29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PHOTO : बाजार में धूम मचा रही हैं ये 5 बेस्ट Electric Bikes, पेट्रोल की चिंता और न माइलेज की फिकर

टॉप सेलिंग और सबसे अधिक पसंद की जाने वाली इलेक्ट्रिक बाइक्स में सबसे पहला नाम रिवोल्ट आरवी 400 का आता है. इलेक्ट्रिक बाइक्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर कॉमाकी एमएक्स3 इलेक्ट्रिक बाइक का नंबर आता है. इसके बाद कबीरा मोबिलिटी की केएम 3000 इलेक्ट्रिक बाइक का नंबर आता है.

नई दिल्ली : पेट्रोल की बढ़ती कीमत और महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़कर रख दी है. ऐसे में जिनके पास पेट्रोल-डीजल से चलने वाली गाड़ियां हैं, उनकी आर्थिक सेहत हमेशा किसी न किसी रूप में अच्छी नहीं रहती. ऐसे में पेट्रोल-डीजल से चलने वाली गाड़ियों के विकल्प के तौर पर भारत की वाहन निर्माता कंपनियों द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों को बाजार में लॉन्च करना शुरू कर दिया है. इनमें दोपहिया वाहन और कारों के अलावा बस और ट्रक भी शामिल हैं. लेकिन, देश में अक्सरहां कम दूरी का सफर तय करने के लिए लोग दोपहिया वाहनों को खरीदना अधिक पसंद करते हैं. पांच ऐसी इलेक्ट्रिक बाइक्स हैं, जो बाजार में धूम मचा रही हैं. इन्हें खरीदने के बाद किसी को न पेट्रोल भरवाने की चिंता रहेगी और न ही माइलेज की फिकर. सफर आराम से पूरा किया जा सकता है. आइए, जानते हैं इन पांच टॉप सेलिंग इलेक्ट्रिक बाइक्स के बारे में…

रिवोल्ट आरवी 400
Undefined
Photo : बाजार में धूम मचा रही हैं ये 5 बेस्ट electric bikes, पेट्रोल की चिंता और न माइलेज की फिकर 6

टॉप सेलिंग और सबसे अधिक पसंद की जाने वाली इलेक्ट्रिक बाइक्स में सबसे पहला नाम रिवोल्ट आरवी 400 का आता है. इसे 90,799 रुपये एक्स-शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है. यह बाइक 3.24 kWh बैटरी पैक से लैस है. इसे फुल चार्ज होने में करीब तीन घंटे का समय लगता है. वहीं, सिंगल चार्ज पर इसकी राइडिंग रेंज 150 किमी तक की है. इसके बाद यह बाइक करीब 85 किमी प्रति घंटें की टॉप स्पीड से सड़क पर फर्राटा भर सकती है.

कॉमाकी एमएक्स3
Undefined
Photo : बाजार में धूम मचा रही हैं ये 5 बेस्ट electric bikes, पेट्रोल की चिंता और न माइलेज की फिकर 7

इलेक्ट्रिक बाइक्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर कॉमाकी एमएक्स3 इलेक्ट्रिक बाइक का नंबर आता है. इसे 95,000 रुपये एक्स-शोरूम की कीमत पर खरीदा जा सकता है. सिंगल चार्ज होने पर इस बाइक से कम से कम 100 किलोमीटर तक की दूरी तय की जा सकती है. इसे 25 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड पर चलाया जा सकता है.

कबीरा मोबिलिटी की केएम 3000
Undefined
Photo : बाजार में धूम मचा रही हैं ये 5 बेस्ट electric bikes, पेट्रोल की चिंता और न माइलेज की फिकर 8

इसके बाद कबीरा मोबिलिटी की केएम 3000 इलेक्ट्रिक बाइक का नंबर आता है. इसकी शुरुआती कीमत 1.12 लाख रुपये है. इसमें 4.0 kWh का बैटरी पैक मौजूद है, जो सिंगल चार्ज पर 112 किमी तक की रेंज देने में सक्षम है. इस बाइक की टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा है.

ओडिसी इलेक्ट्रिक एवोकिस
Undefined
Photo : बाजार में धूम मचा रही हैं ये 5 बेस्ट electric bikes, पेट्रोल की चिंता और न माइलेज की फिकर 9

इलेक्ट्रिक बाइक्स की लिस्ट में ओडिसी एवोकिस बाइक चौथे नंबर पर आती है. इसे 1.5 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है. इसमें 4.32 kWh का बैटरी पैक मौजूद है. सिंगल चार्ज होने पर यह 140 किलोमीटर तक का सफर करा सकती है. वहीं, इसकी टॉप 80 किलोमीटर प्रति घंटा है.

अल्ट्रावॉयलेट एफ77
Undefined
Photo : बाजार में धूम मचा रही हैं ये 5 बेस्ट electric bikes, पेट्रोल की चिंता और न माइलेज की फिकर 10

इसके बाद दमदार इलेक्ट्रिक बाइकों की लिस्ट में अल्ट्रावॉयलेट एफ77 का नंबर आता है. यह भारत के बाजार में 10.3 kWh बैटरी पैक के साथ उपलब्ध है. सिंगल चार्ज पर इस बाइक की राइडिंग रेंज 307 किमी तक की है. वहीं इस बाइक की टॉप स्पीड 152 किमी/घंटा है. इस बाइक को खरीदने के लिए आपको 3.8 लाख रुपए एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत चुकानी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें