25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2 महीने से ज्यादा चलेगी इस क्वॉड कैमरा स्मार्टफोन की बैटरी, कीमत 10 हजार से कम

Best Smartphone Under 10000 : इनफिनिक्स (Infinix) ने भारतीय बाजार में अपना नया हैंडसेट इनफिनिक्स हॉट 10 (Infinix Hot 10) लॉन्च कर दिया है. खास बात ये है कि प्रीमियम फीचर्स होने के बावजूद इसकी कीमत 10 हजार से भी कम रखी गई है. पहली सेल 16 अक्टूबर से शुरू होगी. आइए जानते हैं इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में -

Best Smartphone Under 10000 : इनफिनिक्स (Infinix) ने भारतीय बाजार में अपना नया हैंडसेट इनफिनिक्स हॉट 10 (Infinix Hot 10) लॉन्च कर दिया है. खास बात ये है कि प्रीमियम फीचर्स होने के बावजूद इसकी कीमत 10 हजार से भी कम रखी गई है. यह स्मार्टफोन क्वाड रियर AI कैमरा के साथ 5200mAh की बैटरी से लैस है. Infinix Hot 10 की पहली सेल 16 अक्टूबर से शुरू होगी. इस फोन को ई-कॉमर्स साइट Flipkart से खरीदा जा सकता है. आइए जानते हैं इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में –

इनफिनिक्स हॉट 10 में 6.78 इंच का HD+पिन होल डिस्प्ले दिया गया है. यह फोन पैटर्न बैक डिजाइन के साथ आता है. फोन को एक ही स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है, जो कि 6GB+128GB स्टोरेज है. ग्राहक इस फोन को Ocean Wave, Moonlight Jade, Obsidian Black और Amber Red कलर में खरीद सकते हैं.

यह फोन MediaTek Helio G70 के साथ आता है. साथ ही, इसमें HyprEngine Game टेक्नोलॉजी दी गई है. ये फोन DTS ऑडियो प्रोसेसिंग के साथ आता है. इसके अलावा यह भी बताया गया है कि फोन XOS 7.0 एंड्रॉयड 10 पर काम करता है.

Also Read: Cheaper Affordable Smartphone : भारत में लॉन्च हुआ Redmi 9i; कीमत 8,299 रुपये

कैमरे की बात करें, तो इस फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 16 मेगापिक्सल का AI कैमरा है. साथ ही Quad LED फ्लैश, मैक्रो लेंस और डेप्थ लेंस शामिल है. सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का इन डिस्प्ले कैमरा दिया गया है, जो कि वाइड सेल्फी मोड के साथ आता है. इसमें AI HDR भी मौजूद है. फोन का कैमरा सुपर नाइट मोड के साथ आता है.

पावर के लिए Infinix Hot 10 में 5200mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 23 घंटे की वीडियो प्लेबैक, 41 घंटे के म्यूजिक प्लेबैक, 19 घंटे के गेमिंग टाइम और 66 दिन के स्टैंडबाई टाइम के साथ आती है.

Infinix Hot 10 की कीमत के बारे में बात करें, तो भारत में इसे 9,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है. इस स्मार्टफोन को 1,111 रुपये की मंथली नो-कॉस्ट EMI पर खरीदने की सुविधा है. इसके अलावा इसे कई बैंकों के डेबिड और क्रेडिट कार्ड से खरीद पर डिस्काउंट दिया जा रहा है. यही नहीं, कंपनी की तरफ से एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है.

Also Read: Samsung Galaxy F41 स्मार्टफोन भारत में इस दिन होगा लॉन्च, क्या है खासियत?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें