Best Smartwatches Under 10,000: आजकल के इस दौर में स्मार्टवॉच को लेकर लोगों के बीच क्रेज काफी बढ़ता जा रहा है. खासकर के युवा पीढ़ी के बीच. सभी ब्रांड्स मार्केट में कस्टमर्स को लुभाने के लिए अपने नये-नये प्रोडक्ट्स लॉन्च कर रहे हैं. आज हम आपको उन सभी स्मार्टवॉच के बारे में बताने वाले हैं जिनमे आपको काफी सारे फीचर्स मिल जाते हैं और साथ ही इनकी कीमत भी 10 हजार रुपये से कम है.
Realme की तरफ से आने वाले इस स्मार्टवॉच में आपको 1.32 इंच का राउंड डायल, 360X360 पिक्सल्स का स्क्रीन रेजोलुशन और 450 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिल जाती है. इस स्मार्टवॉच में कंपनी ने 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स दिए हैं. अगर आप एक फिटनेस लवर हैं या स्पोर्ट्स खेलते हैं तो यह स्मार्टवॉच आके काफी काम की साबित हो सकती है. इस स्मार्टवॉच में कंपनी ने 100 से ज्यादा वॉच फेसेस भी दिए हैं, जिन्हे आप अपने मूड के हिसाब से कभी भी चेंज का सकते हैं. इस स्मार्टवॉच के लिए आपको 3,999 रुपये चुकाने पड़ेंगे.
Also Read: Garmin ने लॉन्च की अपनी पहली सोलर चार्ज वाली स्मार्टवॉच, जानें इसके फीचर्स और कीमत से जुड़ीं सभी बातें
Noise ब्रांड हाल ही में लोगों के बीच काफी प्रचलित हुआ है. अगर हम इसके Colorfit Pro 3 Alpha स्मार्टवॉच की बात करें तो इसमें कंपनी ने 1.62 इंच की TFT डिस्प्ले दिया है जिसका स्क्रीन रेजोलुशन 240X280 पिक्सल्स है. इस स्मार्टवॉच में आपको 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी मिल जाती है. इस स्मार्टवॉच को आप कॉलिंग के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं. आपको बता दें इस स्मार्टवॉच में भी आपको 100 स्पोर्ट्स मोड्स देखने को मिल जाते हैं और साथ ही कई जरुरी ट्रैकर्स का भी सपोर्ट मिल जाता है. ट्रैकर्स की बात करें तो इसमें आपको स्टेप्स, कैलोरी बर्न, डिस्टेंस ट्रवेल्ड जैसे कई जरुरी ट्रैकर्स मिल जाते हैं. इस स्मार्टवॉच की कीमत 5,999 रुपये रखी गयी है.
अगर हम Fire Boltt के तरफ से आने वाले इस स्मार्टवॉच की बात करें तो इसमें कंपनी ने 1.39 इंच के AMOLED डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है. इस वॉच में आपको 454X454 पिक्सल्स रेजोलुशन वाला एक डिस्प्ले मिल जाता है. इसस्मर्टवॉच में आपको ऑलवेज ऑन डिस्प्ले जैसे फीचर्स भी कंपनी के तरफ से दिए गए हैं. अगर आप स्पोर्ट्स और फिटनेस में रूचि रखते हैं तो इस वॉच में भी कंपनी ने 100 स्पोर्ट्स मोड्स दिए हैं. इस स्मार्टवॉच में आपको कई यूनिक फीचर्स भी मिल जाएंगे. Fire Boltt की तरफ से आने वाले ये स्मार्टवॉच IP67 के रेटिंग के साथ आते हैं. इसका मतलब है कि यह वॉच डस्ट और वाटरप्रूफ है. इस स्मार्टवॉच के कीमत की बात करें तो यह आपको 6,999 रूपये में आसानी से मिल जाएगा.
Amazfit के Zepp E स्मार्टवॉच की बात करें तो इसमें आपको 2 डायल शेप का ऑप्शन मिलता है. पहला 1.28 इंच का राउंड डिस्प्ले और दूसरा 1.65 इंच का स्क्वायर डिस्प्ले. ये दोनों ही AMOLED डिस्प्ले है. इस स्मार्टवॉच में आपको काफी पतले बेजल्स के साथ के साथ 3D कर्व्ड डिस्प्ले देखने को मिल जाता है. इस स्मार्टवॉच में भी आपको काफी सारे स्पोर्ट्स मोड्स मिल जाएंगे. अगर आप इस स्मार्टवॉच को खरीदने की सोच रहे हैं तो इसे 8,999 रुपये में खरीद सकते हैं.