17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्लासिक 350 को चैलेंज देने आ रही Hero Mavrick, 26 जनवरी से पहले होगी लॉन्च

हार्ले-डेविडसन एक्स440 की तुलना में हीरो द्वारा यूएसडी फोर्क्स के स्थान पर पारंपरिक टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स लाने की उम्मीद है. हीरो मैवरिक 440 में राउंड हेडलैंप, चौड़ा हैंडलबार, बड़ा सा फ्यूल टैंक, अलॉय व्हील और सिंगल पॉड टीएफटी कंसोल देखने को मिलेगा.

Hero Mavrick: भारत की दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी आने वाली नई मोटरसाइकिल के नाम का ऐलान कर दिया है. यह मोटरसाइकिल हार्ले-डेविडसन एक्स440 के प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी और इसे भारत में 23 जनवरी 2024 को लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने इसका नाम ‘हीरो मैवरिक’ दिया है, जो 440सीसी इंजन वाली बाइक होगी. इसके साथ ही, हीरो एक और मोटरसाइकिल को लाने की तैयारी में जुटी हुई है. कंपनी ने उसका नाम हीरो हुरिकन रखा है.

हीरो मैवरिक 440 में बदलाव

हार्ले-डेविडसन एक्स440 की तुलना में हीरो द्वारा यूएसडी फोर्क्स के स्थान पर पारंपरिक टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स लाने की उम्मीद है, जबकि हार्ले पर रेट्रो के विपरीत समग्र स्टाइल अधिक आधुनिक होगा. सभी नए हीरो मॉडल की तरह एच-आकार के एलईडी डीआरएल के साथ एक गोल हेडलैंप देखने की उम्मीद है. बाइक में आगे और पीछे 17-इंच के अलॉय व्हील मिलने की भी उम्मीद है, जबकि एक्स440 में 19-इंच का फ्रंट व्हील है. हार्ले एक रोडस्टर बाइक है, जबकि हीरो मोटोकॉर्प मैवरिक को एक स्ट्रीटफाइटर के रूप में तैनात करेगी.

हीरो मैवरिक 440 का राउंड हेडलैंप

हीरो मैवरिक 440 के लुक और डिजाइन की बात करें, तो टेस्ट म्यूल को देखने से पता चलता है कि हीरो मैवरिक 440 में राउंड हेडलैंप, चौड़ा हैंडलबार, बड़ा सा फ्यूल टैंक, अलॉय व्हील और सिंगल पॉड टीएफटी कंसोल देखने को मिलेगा. इसमें सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने सो मिल सकते हैं, जिसमें ट्रिपर नैनिगेशन समेत काफी सारी जानकारियों को देखा जा सकेगा.

हीरो मैवरिक 440 का क्रूजर स्टाइल

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो हीरो मैवरिक 440 का लुक और डिजाइन हार्ले डेविडसन से कुछ अलग हो सकता है. इसमें ऑल एलईडी लाइट्स, हीरो के सिग्नेचर एच शेप वाले डीआरएल के साथ ही आकर्षक डिजाइन भी देखने को मिल सकते हैं. हीरो मोटोकॉर्प अपनी सबसे पावरफुल मोटरसाइकल मेवरिक 440 को नियो-रेट्रो क्रूजर स्टाइल के साथ पेश कर सकती है.

Also Read: तारीख पर तारीख… और सिर्फ PHOTO? कब आएगी Hyundai की नई ब्लॉकबस्टर कार!

हीरो मैवरिक 440 का पावरफुल इंजन

हीरो मेवरिक 440 में 440सीसी का बीएस6 2.0 इंजन देखने को मिल सकता है, जो कि 27.37 पीएस तक की मैक्सिमम पावर और 38 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स देखने को मिल सकते हैं. इसके दोनों पहिये में डिस्क ब्रेक्स, टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स और रियर में ट्विन शॉक अब्जॉर्बर, एबीएस समेत और भी बाहरी खूबियां देखने को मिल सकती है.

Also Read: अब चलेगी नहीं, उड़ेगी Maruti कार! कंपनी ने पेश की गजब कॉन्सेप्ट

हीरो मैवरिक 440 की कीमत और मुकाबला

भारत में लॉन्च होने के बाद एक्स-शोरूम में हीरो मैवरिक 440 की शुरुआती कीमत 2 लाख रुपये हो सकती है, जिससे कि यह 300 सीसी से ज्यादा पावरफुल मोटरसाइकल सेगमेंट में टॉप सेलिंग रॉयल एनफील्ड के साथ ही होंडा सीबी350 जैसी बाइक को कड़ी टक्कर दे सकेगी. बाजार में इस नई मोटरसाइकिल का रॉयल एनफील्ड के साथ ही यामाहा, होंडा, जावा और येज्दी से होगा.

Also Read: छेड़छाड़ करते ही हाईवे पर उठा के पटक देती है Toyota Fortuner!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें