21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BMW 2 Series Gran Coupe ब्लैक शैडो एडिशन भारत में लॉन्च, 42.3 लाख रुपये है कीमत, जानें फीचर्स

BMW 2 Series Gran Coupe Black Shadow edition launch: बीएमडब्ल्यू (BMW) ने भारत में एक नई धांसू लग्जरी कार BMW 2 Series Gran Coupe Black Shadow Edition लॉन्च की है, जो कि बेहद स्टाइलिश और फीचर्स के मामले में शानदार है. आइए विस्तार से जानें इस नयी लग्जरी की खूबियों और कीमत के बारे में-

BMW 2 Series Gran Coupe Black Shadow edition launch: बीएमडब्ल्यू (BMW) ने भारत में एक नई धांसू लग्जरी कार BMW 2 Series Gran Coupe Black Shadow Edition लॉन्च की है, जो कि बेहद स्टाइलिश और फीचर्स के मामले में शानदार है. आइए विस्तार से जानें इस नयी लग्जरी की खूबियों और कीमत के बारे में-

जर्मनी की लक्जरी कार विनिर्माता बीएमडब्ल्यू ने कहा कि उसने भारत में 2 सीरीज ग्रैन कूपे ब्लैक शैडो संस्करण पेश किया है, जिसकी शो रूम कीमत 42.3 लाख रुपये है. कंपनी ने एक बयान में बताया कि इस कार का विनिर्माण स्थानीय स्तर पर चेन्नई स्थित संयंत्र में किया गया है और इसे सिर्फ कंपनी के ऑनलाइन चैनल के जरिए सात दिसंबर से बेचा जाएगा.

BMW 2 Series Gran Coupe Black Shadow Edition के फीचर्स की बात करें, तो इसमें नये डिजाइन की सपोर्ट सीट, इलेक्ट्रिकल मेमोरी फंक्शन, कार्बन माइक्रोफिल्टर मिलेगा. इसके साथ दो-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और छह डिमेबल डिजाइन के साथ एम्बिएंट लाइटिंग कूप भी मिलेंगे. इसके अलावा हाइलाइट्स जैसे 12.3 इंच एमआईडी, 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ ऐपल कारप्ले और वर्चुअल असिस्टेंट, वायरलेस चार्जिंग भी मिलेगा.

Also Read: Audi Q2 : आ गई ऑडी की सबसे सस्ती कार, कम दाम में मिलेंगी दमदार SUV की खूबियां

सीरीज ग्रैन कूप के इस स्पेशल एडिशन में एम परफॉर्मेंस पार्ट्स के साथ बीएमडब्ल्यू की हाई-ग्लॉस शैडो लाइन पैकेज की सुविधा होगी. इसके अलावा, ग्लॉस ब्लैक में तैयार नये 18 इंच के वाई-स्पोक स्टाइल एम जाली पहिए भी दिये गए हैं. बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज ग्रैन कूपे ब्लैक शैडो मॉडल दो रंगों में उपलब्ध है – अल्पाइन व्हाइट (नॉन-मेटैलिक) और ब्लैक नीलम (मेटैलिक).

बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष विक्रम पाहा ने कहा कि बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज ग्रैन कूपे से सेडान जैसा आराम और एक कूपे का स्पोर्टी अंदाज मिलता है. यह मॉडल दो लीटर डीजल इंजन के साथ आता है, जो 190 हार्सपावर की शक्ति पैदा करता है और केवल 7.5 सेकंड में शून्य से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है.

Also Read: BMW ने भारत में लॉन्च की 1.95 करोड़ की SUV X5 M कॉम्पिटिशन, 3.8 सेकेंड में पकड़ लेगी 100kmph की रफ्तार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें