15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BMW ने पेश की 63 लाख की लेटेस्ट सेडान, इसके फीचर्स होश उड़ानेवाले

BMW 5 Series New Car: जर्मनी की कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू (BMW) ने अपनी 5 सीरीज सिडान कार का नया वर्जन भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया. दिल्ली में इसकी एक्स शोरूम कीमत 62.9 लाख रुपये होगी. भारत में बनी 5 सीरीज पेट्रोल ट्रिम विकल्प में BMW 5 530 Series IM Sport मॉडल के रूप में आयेगी, जिसकी कीमत 62.9 लाख रुपये है.

BMW 5 Series New Car: जर्मनी की कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू (BMW) ने अपनी 5 सीरीज सिडान कार का नया वर्जन भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया. दिल्ली में इसकी एक्स शोरूम कीमत 62.9 लाख रुपये होगी. भारत में बनी 5 सीरीज पेट्रोल ट्रिम विकल्प में BMW 5 530 Series IM Sport मॉडल के रूप में आयेगी, जिसकी कीमत 62.9 लाख रुपये है.

डीजल वेरिएंट में इसके दो मॉडल बीएमडब्ल्यू 530डी एम स्पोर्ट और बीएमडब्ल्यू 520डी की कीमत क्रमश: 63.9 लाख रुपये और 71.9 लाख रुपये रखी गई हैं. बीएमडब्ल्य 5 सीरीज के नये संस्करण में रिमोट कंट्रोल पार्किंग, हेड-अप डिस्प्ले, रिवर्सिंग असिस्टेंट, पार्किंग असिस्टेंट और जेस्चर कंट्रोल जैसे कई नये फीचर्स शामिल हैं.

बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष विक्रम पावाह ने एक बयान में कहा, पचास वर्षों से बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज ने विश्व स्तर पर एक बेजोड़ स्थिति का आनंद लिया है और ड्राइविंग में अलग मुकाम स्थापित किया है. यह सीरीज अब युवा और स्मार्ट अंदाज में आयेगी.

Also Read: BMW ने भारत में उतारी MINI ब्रांड की 3 नयी कारें, देखें डीटेल्स

कंपनी ने बताया कि बीएमडब्ल्यू 530आई एम स्पोर्ट मॉडल में चार सिलेंडर के साथ दो हजार लीटर का पेट्रोल इंजन होगा, जो 252 हॉर्सपवार और 350 एनएम टॉर्क की अधिकतम क्षमता पैदा करेगा. यह महज 6.1 सेकंड में 0 से 100 रफ्तार को पकड़ सकती है.

इसके अलावा बीएमडब्ल्यू 520डी लक्जरी लाइन 190 हॉर्सपवार और 400 एनएम टॉर्क की अधिकतम क्षमता के साथ 7.3 सेकंड में 0 से 100 की रफ्तार तक पहुंचने का दम रखती है. वहीं, बीएमडब्ल्यू 530डी मॉडल तीन हजार लीटर डीजल इंजन के साथ छह सिलेंडर के साथ आयेगा, जो मात्र 5.7 सेकंड में 0 से 100 की रफ्तार पकड़ने का दम रखता है. (इनपुट:भाषा)

Also Read: Mercedes Benz ने पेश किया S-Class का इंपोर्टेड एडिशन, यहां जानिए कीमत और खूबियों की डीटेल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें