BMW 8 Series Gran Coupe, BMW M8 Coupe India launch: लक्जरी कार बनाने वाली जर्मनी की कंपनी बीएमडब्ल्यू ने शुक्रवार को अपनी 8-सीरीज ग्रैन कूपे और एम-8 कूपे भारतीय बाजार में पेश कर दी. इनकी कीमत क्रमश: 1.3 करोड़ रुपये और 2.15 करोड़ रुपये है.
8-सीरीज ग्रैन कूपे में तीन लीटर का छह सिलिंडर वाला बीएस-6 पेट्रोल इंजन है. यह बीएमडब्ल्यू द्वारा अब तक बनायी गयी सबसे लक्जरी स्पोर्ट्स कार है. कंपनी ने इसे दो वैरिएंट बीएमडब्ल्यू 840आई ग्रैन कूपे और बीएमडब्ल्यू 840 आई ग्रैन कूपे (एम स्पोर्ट) में पेश किया है. इनकी कीमत क्रमश: 1.3 करोड़ रुपये और 1.55 करोड़ रुपये है.
Also Read: Rolls Royce Phantom VIII : 9.5 करोड़ की इस कार की खूबियां हैं शानदार, देखें PICS
इसके अलावा कंपनी ने एम-8 कूपे भी बाजार में उतारी है. इसमें चार लीटर का आठ सिलिंडर वाला ट्विन पावर टर्बो इंजन है. इसकी कीमत 2.15 करोड़ रुपये है. यह मॉडल ऑर्डर पर कंपनी के डीलर के पास उपलब्ध होंगे.
एम-8 कूपे में 4.0 लीटर का 8-सिलिंडर वाला ट्विन पावर टर्बो इंजन दिया गया है. ट्विन पावर टर्बो टेक्नोलॉजी की मदद से इंजन अधिक्तम पावर जेनरेट करता है और कम स्पीड पर भी रेस्पॉन्सिव रहता है. इंजन 340 hp का पावर और 1,600-4,500 rpm पर 500 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. यह कार महज 5.2 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है.
Also Read: Mercedes Benz GLC Coupe नये अवतार में लॉन्च, 6.3 सेकेंड में पकड़ेगी 100 Km की रफ्तार
बीएमडब्ल्यू 8-सीरीज ग्रैन कूपे एक 4-सीटर स्पोर्ट्स कार है, जो अब तक कंपनी द्वारा बनायी गई सबसे शानदार स्पोर्ट्स कूपे कार है. इस कार में चार फ्रेम रहित दरवाजे दिये गए हैं, व्हीलबेस लंबा है, कूपे-स्टाइल की छत दी गई है. इसमें एक स्पोर्टी इंटीरियर, ड्राइवर-फोक्स्ड कॉकपिट, बड़ा केबिन स्पेस, स्पोर्ट्स कार एंबिएंस भी मिलता है. इस कार में एक बड़ा पैनोरमिक सनरूफ है जो पीछे के हिस्से तक फैला हुआ है.