18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BMW Motorrad की सुपर बाइक्स भारत में लॉन्च, कीमत 9.90 लाख रुपये से शुरू

BMW Motorrad F 900 R launched, BMW Motorrad F 900 XR Launched, BMW Motorrad F 900 R price, BMW Motorrad F 900 XR price, bmw motorrad, bmw motorrad bikes, bmw bikes: बीएमडब्ल्यू मोटररैड ने भारतीय बाजार में अपनी एफ900 आर और एफ900 एक्सआर के नये संस्करण उतारे हैं. इनकी शोरूम कीमत 9.9 लाख रुपये से 11.5 लाख रुपये के बीच है. बीएमडब्ल्यू मोटररैड लक्जरी कार बनाने वाली जर्मनी की कंपनी बीएमडब्ल्यू की दोपहिया वाहन इकाई है.

All New BMW Motorrad F 900 R & F 900 XR Launched: बीएमडब्ल्यू मोटररैड ने भारतीय बाजार में अपनी एफ900 आर और एफ900 एक्सआर के नये संस्करण उतारे हैं. इनकी शोरूम कीमत 9.9 लाख रुपये से 11.5 लाख रुपये के बीच है. बीएमडब्ल्यू मोटररैड लक्जरी कार बनाने वाली जर्मनी की कंपनी बीएमडब्ल्यू की दोपहिया वाहन इकाई है.

BMW एफ900 आर, एफ900 एक्सआर के नये संस्करण में 895 cc पैरलल-ट्विन इंजन दिया गया है, जो 86mm ज्यादा बोर के साथ आता है. इसमें स्ट्रोक समान 77mm है और इसे 853cc मोटर से लिया गया है जो F 850 GS में मिलता है.

Also Read: BS6 Royal Enfield Bullet को टक्कर देगी Jawa Forty Two BS6, जानें कौन है ज्यादा दमदार

यह इंजन 105 PS की पावर और 92Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. नया इंजन दो बैलेंसर शॉफ्ट्स के साथ आता है ताकि वाइब्रेशन चेक होती रहे और यह ज्यादा वजन भी उठा सके.

Also Read: BS6 Royal Enfield Bullet 350 भारत में लॉन्च, इतनी बढ़ गई कीमत

BMW एफ900 आर 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ने में 3.7 सेकंड्स का समय लगता है. वहीं, BMW एफ900 एक्सआर को यह रफ्तार पकड़ने में 3.6 सेकंड्स का समय लगता है.

Also Read: Suzuki Motorcycle ने लॉन्च 7.46 लाख रुपये की V-Strom 650 XT का नया मॉडल

फीचर्स की बात करें, तो दोनों ही मोटरबाइक्स में रेन और रोड मोड के साथ ऑटोमैटिक स्टेबिलिटी कंट्रोल स्टैंडर्ड दिया गया है. ABS और स्टेबिलिटी कंट्रोल स्विचेबल है, जिसे पूरी तरह समाप्त भी कर सकते हैं.

Also Read: Superbike: इटली की कंपनी डुकाती ने भारत में लाॅन्च किया 9.32 लाख की स्क्रैंबलर कैफे रेसर

दूसरे स्टैंडर्ड फीचर्स के तौर पर इसमें फुल LED लाइटिंग दी गई है. दूसरी BMW मिडलवेट बाइक्स की तरह इस बाइक में भी ऑप्शनल ‘Pro’ मोड्स के साथ ड्रै टॉर्क कंट्रोल, डायनामिक ट्रैक्शन कंट्रोल, ABS प्रो और डायनामिक ब्रेक कंट्रोल दिया गया है.

Also Read: BMW ने लांच की E Bike, एक चार्ज में दौड़ेगी 100 Km, जानें कीमत और खूबियां

कंपनी ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि दोनों मोटरसाइकिल पूरी तरह से बनकर आयात होंगी. इससे आशय है कि कंपनी इन्हें असेंबल नहीं करेगी. यह कंपनी के डीलर नेटवर्क पर उपलब्ध होगी. बीएमडब्ल्यू एफ900 आर की कीमत 9.9 लाख रुपये है. जबकि एफ900 एक्सआर के स्टैंडर्ड मॉडल की कीमत 10.5 लाख रुपये और प्रो मॉडल की कीमत 11.5 लाख रुपये है.

Also Read: Honda Motorcycle ने बाजार में लॉन्च किया 7.7 लाख रुपये की CBR 650-R

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें