16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BMW ने भारत में लॉन्च की 1.95 करोड़ की SUV X5 M कॉम्पिटिशन, 3.8 सेकेंड में पकड़ लेगी 100kmph की रफ्तार

BMW X5 M Launch Price Specs: जर्मनी की लक्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ने भारत में अपनी नयी बीएमडब्ल्यू एक्स5 एम कॉम्पिटिशन एसयूवी (BMW X5 M Competition SUV) पेश की, जिसकी कीमत 1.95 करोड़ रुपये है. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, बीएमडब्ल्यू एक्स5 एम कॉम्पिटिशन को पूरी तरह से निर्मित इकाई (CBU, सीबीयू) के रूप में आयात किया जा रहा है और अब यह भारत में बीएमडब्ल्यू डीलरशिप पर उपलब्ध है.

BMW X5 M Launch Price Specs: जर्मनी की लक्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ने भारत में अपनी नयी बीएमडब्ल्यू एक्स5 एम कॉम्पिटिशन एसयूवी (BMW X5 M Competition SUV) पेश की, जिसकी कीमत 1.95 करोड़ रुपये है. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, बीएमडब्ल्यू एक्स5 एम कॉम्पिटिशन को पूरी तरह से निर्मित इकाई (CBU, सीबीयू) के रूप में आयात किया जा रहा है और अब यह भारत में बीएमडब्ल्यू डीलरशिप पर उपलब्ध है.

BMW X5 M कॉम्पीटिशन एसयूवी कार्बन ब्लैक, ब्लैक सैफायर, मिनरल व्हाइट, मरीना बे ब्लू, डोनिंगटन ग्रे, मैनहट्टन ग्रीन और टॉरनेडो रेड रंग में उपलब्ध होगी. इसके अलावा, इसमें विकल्प के रूप में बीएमडब्लू इंडिविजुअल कलर्स जैसे तनाजेइट ब्लू और अमेट्रिन भी शामिल है.

इस एसयूवी में 4.4-लीटर का ट्विनपावर टर्बो V8 इंजन दिया गया है. यह इंजन 6,000 आरपीएम पर 600 एचपी की पावर और 1,800 – 600 आरपीएम के बीच 750 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन 8-स्पीड एम स्टेपट्रॉनिक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है. इसके जरिए सिर्फ 3.8 सेकेंड में शून्य से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हासिल की जा सकती है.

Also Read: BMW Mini John Cooper Works हैचबैक भारत में लॉन्च, इसकी कीमत और खूबियां जनकर कहेंगे – वाह!

BMW X5 M कॉम्पीटिशन एसयूवी की लॉन्चिंग के मौके पर बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष विक्रम पाहा ने कहा कि बीएमडब्ल्यू एम को प्रामाणिक मोटरस्पोर्ट कार्यक्षमता के साथ प्रतिदिन इस्तेमाल के लिए तैयार किया गया है.

भारतीय बाजार में BMW X5 M का मुकाबला ऑडी आरएसक्यू 8 (Audi RSQ8) और लैंबॉर्गिनी उरुस (Lamborghini Urus) जैसी हाई परफॉर्मेंस कारों से होगा.

Also Read: 2020 Audi RS Q8 SUV: आ गई ऑडी की सबसे दमदार कार, 4 सेकंड में पकड़ लेगी 100 की रफ्तार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें