12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Boat Wave Neo Smartwatch लॉन्च, कम कीमत पर मिल रहे धांसू फीचर्स

Boat ने अपने Wave Neo Smartwatch को लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टवॉच की सेल 27 मई दोपहर 12 बजे से लाइव हो चुकी है. इस स्मार्टवॉच को आप Boat के ऑफिशियल साइट या फिर Flipkart से ऑर्डर कर सकते हैं.

Boat ने हाल ही में अपने Wave Neo Smartwatch को लॉन्च कर दिया है. कुछ ही दिनों पहले Boat ने Primia स्मार्टवॉच रेंज को लॉन्च किया था. Boat Primia में कंपनी ने राउंड डायल दिया था जबकि, Wave Neo में स्क्वायर डायल दिया गया है. इस स्मार्टवॉच में आपको 2.5D ग्लास, हार्ट रेट सेंसर, SpO2 सेंसर, 10 स्पोर्ट्स मोड जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं. इस स्मार्टवॉच में कंपनी ने 1.69 इंच का डिस्प्ले दिया है जिसकी पीक ब्राइटनेस 550 निट्स की है. इसे आप आसानी से कड़ी धूप में भी इस्तेमाल कर सकेंगे. यह स्मार्टवॉच केवल 35 ग्राम का ही है और इसे पूरे दिन पहने रहने के बाद भी आपको किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी. इस स्मार्टवॉच में आपको 220mAh की बैटरी दी गयी है जो आपको 7 दिनों तक का बैटरी लाइफ दे सकती है. इस स्मार्टवॉच को IP68 की रेटिंग भी मिली हुई है जो इस स्मार्टवॉच को वाटरप्रूफ या स्वेट प्रूफ बनाती है.

Boat Wave Neo Features

इस स्मार्टवॉच में आपको कई जरुरी और अच्छे फीचर्स मिल जाते हैं. फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टवॉच में हार्ट रेट सेंसर, SpO2 सेंसर, स्ट्रेस ट्रैकर, एक्सेलेरोमीटर और स्लीप ट्रैकर जैसे फीचर्स शामिल हैं. अन्य फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टवॉच में कॉल अलर्ट, SMS, वेदर अपडेट, सेडेंटरी रिमाइंडर, अलार्म, म्यूजिक कंट्रोल, कैमरा कंट्रोल जैसे एडिशनल फीचर्स दिए गए हैं. यह स्मार्टवॉच 100+ वाच फेसेस के साथ आता है और इन्हे आप Boat के ऐप से ही डाउनलोड कर सकेंगे.

Price

इस स्मार्टवॉच को आप Boat के ऑफिशियल साइट या फिर Flipkart से आर्डर कर सकते हैं, इस स्मार्टवॉच के कीमत 1,999 रुपये रखी गयी है लेकिन इसमें कुछ डिस्काउंट कूपन्स भी कंपनी द्वारा दिए जा रहे हैं जिनकी मदद से आप इस स्मार्टवॉच पर अलग से 5 प्रतिशत की बचत कर सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें