17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑटोमोबाइल सेक्टर में बूम : जुलाई में टोयोटा और मारुति सुजुकी की गाड़ियों की बिक्री बढ़ी

मारुति सुजुकी की बिक्री जुलाई महीने में तीन फीसदी बढ़कर 1,81,630 यूनिट हो गई. वाहनों की बिक्री में यह बढ़ोतरी मल्टी-यूटिलिटी वाहन खंड की डिमांड में वृद्धि की वजह से दर्ज की गई है. टोयोटा किर्लोस्कर ने मंगलवार को बताया कि जुलाई में उसने 21,911 यूनिट्स के साथ अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री दर्ज की.

नई दिल्ली : मानूसन सीजन में भारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर में बूम देखने को मिल रहा है. मंगलवार को तीन वाहन निर्माता कंपनियों की ओर से जुलाई महीने के नतीजे घोषित किए गए, जिसमें उन्होंने वाहनों की बिक्री में वृद्धि होने का दावा किया है. जुलाई महीने में ऑटोमोबाइल सेक्टर के जिन वाहन निर्माता कंपनियों के वाहनों में बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की गई है, उनमें मारुति सुजुकी और जापानी वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा शामिल हैं. इन वाहनों में मल्टी-यूटिलिटी वाहनों के खंड की डिमांड में हुई बढ़ोतरी की वजह से कंपनियों की गाड़ियों की बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. हालांकि, जुलाई महीने में बजाज ऑटो की गाड़ियों में करीब 10 फीसदी तक गिरावट दर्ज की गई है.

मारुति सुजुकी की बिक्री में तीन फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, घरेलू वाहन निर्माता कंपनी की बिक्री जुलाई महीने में तीन फीसदी बढ़कर 1,81,630 यूनिट हो गई है. वाहनों की बिक्री में यह बढ़ोतरी मल्टी-यूटिलिटी वाहन खंड की डिमांड में वृद्धि की वजह से दर्ज की गई है. मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) की ओर से मंगलवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि कंपनी ने जुलाई, 2022 में कुल 1,75,916 इकाई की बिक्री की थी, जो कुल घरेलू यात्री वाहन बिक्री में छह फीसदी की वृद्धि के साथ 1,52,126 यूनिट रही, जो जुलाई, 2022 में 1,42,850 यूनिट्स थी. कुल मिलाकर जुलाई का महीना मारुति सुजुकी इंडिया के लिए बेहतरीन साबित हुआ है. हालांकि, उसकी छोटी गाड़ियों की बिक्री में गिरावट आई है.

ऑल्टो, एस-प्रेसो जैसी छोटी कारों की बिक्री में गिरावट दर्ज

उधर, खबर यह भी है कि मारुति सुजुकी की छोटी कारों के खंड में ऑल्टो, एस-प्रेसो आदि की बिक्री घटकर 9,590 यूनिट्स रही, जो जुलाई, 2022 में 20,333 यूनिट्स थी. इसके साथ ही, कंपनी की बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस और स्विफ्ट जैसी कॉम्पेक्ट कारों की बिक्री भी करीब 21 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है, जो घटकर 67,102 इकाई रह गई. हालांकि, जुलाई, 2022 में इनकी बिक्री 84,818 यूनिट्स थी.

मारुति की ब्रेजा-आर्टिगा समेत कई गाड़ियों की बिक्री में बढ़ोतरी

इसके साथ ही, कंपनी ने यह भी बताया कि उसके मल्टी-यूटिलिटी वाहन खंड में ब्रेजा, आर्टिगा, फ्रोंक्स, ग्रांड विटारा, जिम्नी और एक्सएल6 गाड़ियों की जुलाई में 62,049 यूनिट्स बेची गईं, जो जुलाई, 2022 के 23,272 इकाई के मुकाबले दो गुने से भी अधिक है. मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने कहा कि जुलाई में उसका निर्यात 22,199 यूनिट्स रहा, जो जुलाई, 2022 में 20,311 यूनिट्स था.

Also Read: भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की फंडिंग करना बड़ी चुनौती, जानें क्या कहती है सीआईआई रिपोर्ट

टोयोटा की गाड़ियों की रिकॉर्ड बिक्री

इसके अलावा, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने मंगलवार को बताया कि जुलाई में उसने 21,911 यूनिट्स के साथ अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री दर्ज की. पिछले महीने डीलरों को कंपनी की कुल आपूर्ति 11 फीसदी बढ़कर 21,911 यूनिट हो गई, जबकि जुलाई 2022 में यह आंकड़ा 19,693 यूनिट्स का था. इसी जुलाई महीने में कंपनी की घरेलू थोक बिक्री 20,759 यूनिट रही, जबकि निर्यात 1,152 यूनिट्स रहा. टीकेएम ने इससे पहले मई 2023 में 20,410 यूनिट्स बेचकर अपनी सर्वश्रेष्ठ मासिक थोक बिक्री दर्ज की थी. टीकेएम के उपाध्यक्ष (बिक्री और रणनीतिक विपणन) अतुल सूद ने एक बयान में कहा कि जुलाई का महीना कंपनी के लिए बहुत अच्छा रहा है. हम 21,911 इकाइयों के साथ रिकार्ड थोक बिक्री दर्ज करके काफी रोमांचित महसूस कर रहे हैं.

Also Read: Auto Sales: वाहनों की बिक्री रिकॉर्ड 26 प्रतिशत बढ़ी, 30 दिनों में भारत में बिके 23 लाख से ज्यादा वाहन

बजाज ऑटो की बिक्री 10 फीसदी घटी

हालांकि, इस बीच खबर यह भी है कि जुलाई महीने के दौरान बजाज ऑटो की गाड़ियों की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है. बजाज ऑटो ने मंगलवार को कहा कि जुलाई में उसकी कुल बिक्री सालाना आधार पर 10 फीसदी घटकर 3,19,747 यूनिट्स रह गई. कंपनी ने जुलाई 2022 में 3,54,670 यूनिट्स की बिक्री की थी. बजाज ऑटो की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि भारत के कार बाजार में कंपनी की बिक्री जुलाई में सालाना आधार पर दो फीसदी घटकर 1,79,263 यूनिट्स रह गई है. इतना ही नहीं, इस दौरान कंपनी के निर्यात में करीब 18 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें