14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Most Affordable 150cc BS6 Bike: भारत की सबसे सस्ती 150 सीसी बाइक है ये, जानें कीमत और फीचर्स की डीटेल

Most Affordable 150cc Bike in India, BS6 Bajaj Pulsar 150, price, specs, features: Bajaj Auto ने कुछ महीने पहले अपनी BS6 Bajaj Pulsar 150 को बाजार में पेश किया है. 150 सीसी सेगमेंट में सबसे सस्ती बाइक की बात करें, तो सबसे पहला नाम बजाज पल्सर 150 का आता है. लगभग दो दशकों से यह मोटरसाइकिल भारतीयों के बीच लोकप्रिय बनी हुई है. आइए जानें इस दमदार बाइक की खासियत और इसके बेहतरीन फीचर्स के बारे में-

Most Affordable 150cc Bike in India, BS6 Bajaj Pulsar 150, price, specs, features: Bajaj Auto ने कुछ महीने पहले अपनी BS6 Bajaj Pulsar 150 को बाजार में पेश किया है. 150 सीसी सेगमेंट में सबसे सस्ती बाइक की बात करें, तो सबसे पहला नाम बजाज पल्सर 150 का आता है. लगभग दो दशकों से यह मोटरसाइकिल भारतीयों के बीच लोकप्रिय बनी हुई है. आइए जानें इस दमदार बाइक की खासियत और इसके बेहतरीन फीचर्स के बारे में-

BS6 Bajaj Pulsar 150 का इंजन और पावर

नयी बजाज पल्सर 150 बाइक में 149.5 cc, सिंगल-सिलिंडर, 4-स्ट्रोक बीएस6 इंजन लगाया गया है. Pulsar 150 का यह इंजन 13.8 bhp का मैक्सिमम पावर और 13.25 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है.

BS6 Bajaj Pulsar 150 के फीचर्स

बजाज पल्सर 150 बाइक में फ्रंट टेलीस्कोपिक 31mm कन्वेंशनल फोर्क टि्वनशॉक सस्पेंशन दिया गया है. बाइक के फ्रंट में एबीएस और 260 एमएम का डिस्क ब्रेक दिया गया है. इस बाइक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 15 लीटर की है. बाकी फीचर्स की बात करें, तो बाइक में ऑटो हेडलैंप ऑन के साथ दो पायलट लैम्प लगाये गए हैं.

Also Read: Most Affordable BS6 Bikes in India: देश की सबसे सस्ती बाइक्स ये हैं, आपके लिए कौन-सी रहेगी बेस्ट

Bajaj Pulsar 150 के डाइमेंशंस

बजाज पल्सर 150 बीएस6 बाइक की लंबाई 2055 मिलीमीटर, चौड़ाई 765 मिलीमीटर, ऊंचाई 1060 मिलीमीटर, व्हील बेस 1320 मिलीमीटर है. इस बाइक का वजन 148 किलोग्राम है.

Bajaj Pulsar 150 की कीमत

बजाज पल्सर 150 एसडी (Bajaj Pulsar 150 SD) की कीमत 91,002 रुपये (एक्स-शोरूम) शुरू होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें