16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ducati ने लॉन्च किया सुपरबाइक Multistrada 950 S का नया एडिशन, कीमत 15.49 लाख रुपये

Ducati Multistrada 950 S, Superbikes, New Launch: इटली की सुपरबाइक कंपनी डुकाटी ने भारतीय बाजार में मल्टीस्ट्राडा 950 एस का पूरी तरह नया संस्करण पेश किया है. इसकी शोरूम कीमत 15.49 लाख रुपये है.

Ducati Multistrada 950 S, Superbikes, New Launch: इटली की सुपरबाइक कंपनी (Italian Superbike Company) डुकाटी (Ducati) ने भारतीय बाजार में मल्टीस्ट्राडा 950 एस (All New Multistrada 950 S) का पूरी तरह नया संस्करण पेश किया है.

इसकी शोरूम कीमत 15.49 लाख रुपये है. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, नयी डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 950 एस में 937 सीसी का इंजन (Ducati Multistrada 950 S engine) लगा है. साथ ही, बाइक में कई तरह के सुधार किये गए हैं. बाइक को अधिक सुरक्षित बनाया गया है.

डुकाटी इंडिया (Ducati India) के प्रबंध निदेशक बिपुल चंद्रा ने कहा, मल्टीस्ट्राडा भारतीय बाजार में काफी लोकप्रिय है. लंबी यात्रा के लिए यह बाइक काफी पसंद की जाती है. मल्टीस्ट्राडा 950 एस के जरिये स्पोर्ट्स की दृष्टि से यात्रा अधिक सुविधाजनक होगी और लोग खूबसूरत स्थलों का भ्रमण कर सकेंगे.

Also Read: BMW ने लांच की E Bike, एक चार्ज में दौड़ेगी 100 Km, जानें कीमत और खूबियां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें