Benelli Imperiale 400 Vs Royal Enfield Classic 350: Benelli Imperiale 400 का BS6 वेरिएंट भारतीय बाजार में हाल ही में लॉन्च हुआ है. मार्केट में इसका मुकाबला इस सेगमेंट की बेस्ट सेलर मोटरसाइकिल Royal Enfield Classic 350 BS6 से है. हालांकि इन दोनों बाइक्स में कीमतों को लेकर बड़ा अंतर है. Imperiale 400 की कीमत Classic 350 BS6 के मुकाबले बहुत ज्यादा है. ऐसे में Classic 350 का टॉप-एंड Stealth Black वेरिएंट से तुलना करके हम आपको बताते हैं, कौन है बेहतर.
किसका इंजन ज्यादा दमदार
Benelli Imperiale 400 में 374cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड मोटर दिया गया है, जो 6000rpm पर 21PS की पावर और 3500rpm पर 29Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है. वहीं, Royal Enfield Classic 350 में 346cc का BS6, सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया है. यह इंजन 5250rpm पर 19.36PS की पावर और 4000rpm पर 28Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह इंजन भी 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है.
ब्रेक और सस्पेंशन
Benelli Imperiale 400 BS6 में डबल क्रैडल फ्रेम, 41mm टेलीस्कोपिक फॉर्क फ्रंट सस्पेंशन, ट्विन प्रीलोड एडजस्टेबल गैस चार्ज्ड शॉक एब्जॉर्बर्स रियर सस्पेंशन, फ्रंट में 300mm डिस्क के साथ ABS और रियर में 240mm डिस्क के साथ ABS दिया गया है. बाइक के फ्रंट में 100/90 – 19 ट्यूब टायर और रियर में 130/80 – 18 ट्यूब टायर मिलते हैं.
वहीं, Royal Enfield Classic 350 BS6 में सिंगल डाउनट्यूब फ्रेम, 35mm टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन, रियर में ट्विन 5 स्टेप प्रीलोड एडजस्टेबल गैस चार्ज्ड शॉक एब्जॉर्बर्स, फ्रंट में 280mm डिस्क के साथ ABS, रियर में 240mm डिस्क के साथ ABS दिया है. इसके साथ ही फ्रंट में 90/90 – 19 का ट्यूबलेस टायर, रियर में 120/80 – 18 ट्यूबलेस टायर दिये गए हैं.
Also Read: Royal Enfield Bullet Vs Jawa 42: कौन है ज्यादा दमदार? जानें…फीचर्स और डाइमेंशन
Benelli Imperiale 400 BS6 का व्हीलबेस 1440mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 165mm, फ्यूल टैंक 12 लीटर, सीट हाईट 780 mm और वजन 205 किलोग्राम है. वहीं, Royal Enfield Classic 350 BS6 का व्हीलबेस 1390mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 135mm, फ्यूल टैंक 13.5 लीटर, सीट हाईट 800mm और वजन 195 किलोग्राम है.
कीमत की बात
Benelli Imperiale 400 BS6 के सिल्वर वेरिएंट की कीमत 1.99 लाख रुपये है. वहीं, Royal Enfield Classic 350 BS6 के स्टील्थ ब्लैक वेरिएंट की कीमत 1.84 लाख रुपये है. कीमत के अलावा दोनों बाइक्स में अंतर बस इतना है कि Royal Enfield की बाइक्स की सर्विस और पार्ट आपको देशभर में हर जगह मिल जाएंगे, वहीं Benelli Imperiale 400 के इस सेगमेंट में नयी मोटरसाइकिल होने से परेशानी हो सकती है.
Posted By – Rajeev Kumar