17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Royal Enfield Bullet Vs Jawa 42: कौन है ज्यादा दमदार? जानें…

Jawa Forty Two BS6 vs Royal Enfield Classic 350 BS6: रॉयल एनफील्ड और जावा, दोनों मोटरसाइकल्स के बीएस6 मॉडल्स बाजार में आ चुके हैं, ऐसे में हम आपको दोनों बाइक्स के बीच तुलना करके बताते हैं कि किसकी परफॉर्मेंस कैसी है.

Royal Enfield vs JAWA: जावा ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय बाइक Jawa Forty Two का BS6 वर्जन लॉन्च किया है. बाइक की सवारी में रॉयल फील की चाहत रखनेवालों के लिए बुलेट के अलावा जावा (Jawa) भी बढ़िया ऑप्शन है. इस बाइक पर बैठनेवाला अलग ही एडवेंचर महसूस करता है.

बुलेट बनाने वाली कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने भारतीय बाजार में पहली बार 1955 में कदम रखा था. इसके बाद 1960 में जावा ने भारतीय बाजार में अपना सफर शुरू किया था, लेकिन यह कंपनी 1966 में भारतीय बाजार की प्रतिस्पर्धा से बाहर हो गई. दो साल पहले महिंद्रा के साथ मिलकर जावा ने भारत में तीन नयी बाइक्स जावा (Jawa), जावा फोर्टी टू (Jawa 42) और जावा पेराक (Jawa Perak) को रिलांच किया है. जहां रॉयल एनफील्ड की बाइक्स 350 और 500 सीसी में आती हैं, वहीं जावा की इन तीनों बाइकों में 300cc का इंजन लगा हुआ है.

Also Read: BS6 Royal Enfield Bullet 350 भारत में लॉन्च, इतनी बढ़ गई कीमत

अब चूंकि रॉयल एनफील्ड और जावा, दोनों मोटरसाइकल्स के बीएस6 मॉडल्स बाजार में आ चुके हैं, ऐसे में हम आपको दोनों बाइक्स के बीच तुलना करके बताते हैं कि किसकी परफॉर्मेंस कैसी है. बात करें बीएस6 जावा फोर्टी टू (Jawa Forty Two BS6) की, तो फीचर्स के मामले में बीएस6 रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 (Royal Enfield Classic 350 BS6) इसके आसपास है. तो आइए जानें कौन सी बाइक है कितनी दमदार.

Also Read: Royal Enfield ने लॉन्च की सबसे सस्ती Bullet, जानें कीमत और कैसे है दूसरी बाइक से अलग

इंजन और पावर की बात करें, तो Royal Enfield Classic 350 BS6 में 346cc का सिंगल सिलिंडर 4 स्ट्रॉक, एयर-कूल्ड फ्यूल इंजेक्शन इंजन दिया गया है, जो 5250 Rpm पर 19.1 Hp की पावर और 4000 Rpm पर 28 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ट्रांसमिशन के लिए इस बाइक का इंजन 5 स्पीड कंस्टेंट मैश गियरबॉक्स से लैस है. बाइक में इलेक्ट्रिक और किक स्टार्ट का फीचर दिया गया है. बीएस6 रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की रेंज 1.57 लाख रुपये से शुरू होती है.

Also Read: Bullet Trials : Royal Enfield ने लॉन्च की Himalayan से सस्ती दो नयी ऑफ-रोड बाइक्स, जानें

वहीं, Jawa Forty Two BS6 में 293cc का इंजन दिया गया है जो कि 27 Hp की पावर और 28 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. गियरबॉक्स के मामले में इस बाइक का इंजन 6 स्पीड कंस्टेंट मैश गियरबॉक्स से लैस है. इंजन को ठंडा रखने के लिए 4स्ट्रोक लिक्विडकूल्ड, DOHC इंजन द्वारा संचालित है. Jawa 42 का वजन 170 किलोग्राम है, इसका व्हीलबेस 1369 मिमी और सीट की ऊंचाई 765 मिमी है. Jawa 42 में एक फ्लोटिंग कॉलिपर के साथ 280 मिमी डिस्क और रियर में 153 मिमी ड्रम भी उपलब्ध है. Jawa 42 में टेलिस्कोपिक हाइड्रॉलिक फॉर्क अप फ्रंट और रियर में ट्विन शॉक हाइड्रॉलिक दिया गया है. जावा की रेंज 1.70 लाख रुपये से शुरू होती है.

Also Read: Bullet के दीवानों के लिए खुशखबरी! सस्‍ते दाम पर पुरानी मोटरसाइकिल बेचेगी Royal Enfield

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें