18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BSNL के 100 रुपये से सस्ते प्लान्स में 3GB डेटा के अलावा मिलेंगे बड़े फायदे

bsnl recharge, bsnl plan, BSNL, bsnl 94 plan, bsnl 95 plan, bsnl prepaid plans, bsnl plans new, bsnl plans new 2020, bsnl new plans, bsnl new plans prepaid, bsnl prepaid new plans, bsnl recharge plan 2020, bsnl recharge pack, bsnl offers, bsnl offers 2020, bsnl cheapest plan, bsnl data plans, bsnl data plans 2020, bsnl data plans prepaid, cheapest 3gb data plan, best prepaid plan: सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड, बीएसएनएल (BSNL) ने अपने ग्राहकों को फायदा पहुंचाने के लिए दो नये रीचार्ज प्लान लॉन्च किये हैं, जिनकी कीमत 94 रुपये और 95 रुपये है. बीएसएनएल यूजर्स को दोनों ही प्रीपेड प्लान में कॉलिंग की सुविधा के साथ 3 जीबी डेटा मिलेगा. इसके पहले कंपनी 599 रुपये वाला प्रीपेड प्लान लॉन्च कर चुकी है.

BSNL, bsnl plan, bsnl recharge : सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड, बीएसएनएल (BSNL) ने अपने ग्राहकों को फायदा पहुंचाने के लिए दो नये रीचार्ज प्लान लॉन्च किये हैं, जिनकी कीमत 94 रुपये और 95 रुपये है. बीएसएनएल यूजर्स को दोनों ही प्रीपेड प्लान में कॉलिंग की सुविधा के साथ 3 जीबी डेटा मिलेगा. इसके पहले कंपनी 599 रुपये वाला प्रीपेड प्लान लॉन्च कर चुकी है.

बीएसएनएल का 94 रुपये और 95 रुपये वाला रीचार्ज प्लान

कंपनी की ओर से दी गयी जानकारी के मुताबिक, दिल्ली और मुंबई के यूजर्स को दोनों प्रीपेड प्लान में 3 जीबी डेटा के साथ कॉलिंग के लिए 100 मिनट मिलेंगे. इसके साथ ही, यूजर्स को रोमिंग का फायदा भी मिलेगा. इन दोनों प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 90 दिनों की है.

Free कॉलिंग खत्म हो जाए, तो एसटीडी-लोकल पर लगेगा यह चार्ज

94 रुपये वाले प्लान के यूजर्स को फ्री-कॉलिंग मिनट खत्म होने के बाद लोकल के लिए एक रुपये प्रति मिनट और एसटीडी कॉल के लिए 1.3 रुपये प्रति मिनट की दर से चार्ज लगेगा. वहीं, 95 रुपये वाले प्लान में लोकल कॉल के लिए प्रति सेकेंड 0.02 रुपये और एसटीडी कॉल के लिए 0.024 रुपये का चार्ज देय होगा.

Also Read: Jio लाया 49 और 69 रुपये के नये प्लान, फ्री कॉलिंग और डेटा के साथ मिलेंगे कई बेनिफिट्स

कॉलर ट्यून सर्विस फ्री

यूजर्स को दोनों रीचार्ज प्लान में 60 दिनों के लिए कॉलर ट्यून की सुविधा मुफ्त मिलेगी. बता दें कि कंपनी इस सेवा के लिए यूजर्स से हर महीने 30 रुपये सब्सक्रिप्शन चार्ज लेती है.

BSNL का 599 रुपये वाला प्रीपेड प्लान

बीएसएनएल का नया प्रीपेड प्लान 90 दिनों की वैधता के साथ आता है. इस प्लान में यूजर्स को हर दिन 5 जीबी डेटा (कुल 450 जीबी डाटा) के साथ कॉलिंग के लिए 250 मिनट मिलेंगे. साथ ही, यूजर्स को फ्री एसएमएस भी मिलता है. यह प्लान मुंबई और दिल्ली सर्कल छोड़कर देश के सभी सर्कल में लागू है.

Also Read: BSNL लाया सबसे लंबी वैलिडिटी वाला प्लान, मिलेगी 600 दिनों की अनलिमिटेड कॉलिंग

Posted By – Rajeev Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें