22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BSNL के 7 प्रीपेड प्लान बदल गए, 49 से शुरू है कीमत, मिलेगा 120GB तक डेटा

BSNL Recharge Plan, Best Prepaid Recharge: भारत सरकार की टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) ने 1 अगस्त से अपने कुछ प्रीपेड मोबाइल प्लान वाउचर्स और स्पेशल टैरिफ वाउचर्स में बदलाव किया है. इन प्लान्स की वैलिडिटी ही बदली है, बेनिफिट्स में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

BSNL Recharge Plan, Best Prepaid Recharge: भारत सरकार की टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) ने 1 अगस्त से अपने कुछ प्रीपेड मोबाइल प्लान वाउचर्स और स्पेशल टैरिफ वाउचर्स में बदलाव किया है. इन प्लान्स की वैलिडिटी ही बदली है, बेनिफिट्स में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

केरला टेलीकॉम की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने 7 प्लान में बदलाव किया गया है जिनमें 49, 75, और 94 रुपये के स्पेशल टैरिफ वाउचर (STVs) और 106, 107, 197, 397 के प्लान वाउचर (PVs) शामिल हैं.

BSNL का 49 रुपये वाला प्लान

49 रुपये के सस्ते स्पेशल टैरिफ वाउचर में पहले 28 दिन की वैलिडिटी मिलती थी, यह अब 24 दिन हो गई है. बीएसएनएल के इस प्लान को प्रीपेड ग्राहक वैलिडिटी बढ़ाने के लिए भी चुन कर सकते हैं. प्लान में 45 पैसे/मिनट की कॉल रेट, 2 जीबी डेटा और कुल 100 एसएमएस मिलते हैं.

Also Read: Airtel का सबसे सस्ता प्लान vs JIO का सबसे सस्ता प्लान, कौन है ज्यादा फायदेमंद?
BSNL का 75 रुपये और 94 रुपये का प्लान

75 रुपये के नये प्लान में 50 दिन की वैलिडिटी के साथ किसी भी नेटवर्क पर 100 मुफ्त कॉलिंग मिनट, 2 जीबी फ्री डेटा मिलता है. 94 रुपये के प्लान में 60 दिन की वैलिडिटी के साथ किसी भी नेटवर्क पर 100 मुफ्त कॉलिंग मिनट, 3 जीबी फ्री डेटा मिलता है. दोनों प्लान्स में फ्री BSNL ट्यून्स मिलते हैं और कॉलिंग मिनट खत्म होने के बाद 30 पैसे प्रति मिनट का चार्ज लगेगा.

BSNL के 106 रुपये और 107 रुपये वाले प्लान

कंपनी के ये दोनों प्लान फायदों के मामलों में एक जैसे ही हैं. इनमें पहले 100 दिन की वैलिडिटी मिलती थी, जिसे अब घटाकर 84 दिन कर दिया गया है. साथ ही 100 मुफ्त कॉलिंग मिनट, 3 जीबी फ्री डेटा और फ्री BSNL ट्यून्स का फायदा मिलता है. 106 रुपये के प्लान में कॉलिंग मिनट खत्म होने के बाद वॉइस कॉलिंग चार्ज प्रति सेकेंड और 107 रुपये में वॉइस कॉलिंग चार्ज प्रति मिनट के हिसाब से लगता है.

BSNL के 197 रुपये और 397 रुपये वाले प्लान

197 रुपये के प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, रोजाना 2 जीबी डेटा, रोज 100 एसएमएस, और Zing Music ऐप का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है. प्लान की वैलिडिटी 150 दिन की है, लेकिन मुफ्त सुविधाएं पहले 18 दिन ही मिलती हैं. वहीं, 397 रुपये के प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज 2 जीबी डेटा, रोज 100 एसएमएस, Lokdhun Content और बीएसएनएल ट्यून्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है. प्लान की वैलिडिटी 300 दिन की है, लेकिन मुफ्त सुविधाएं पहले 60 दिन ही मिलती हैं.

रीचार्ज से पहले जरूर चेक कर लें

बीएसएनएल के रिवाइज्ड रीचार्ज प्लान्स की बात करें, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी के प्लान्स और उनमें मिलनेवाले बेनिफिट्स देश के अलग-अलग सर्कल्स में अंतर हो सकते हैं.

Also Read: Airtel और Nokia ने 5G Trial में दर्ज की सबसे तेज स्पीड, पीछे छूटा JIO

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें