Reliance Jio के सस्ते प्लान्स के जवाब में बीएसएनएल (BSNL), एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) जैसी टेलीकॉम कंपनियों (Telecom Companies) के बीच एक से बढ़कर एक सस्ते प्लान पेश कर रहीं हैं.
1GB वाले प्लान की बात करें, तो एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) जैसी कंपनियों के 1GB डेटा की कीमत 200 रुपये के आसपास है, लेकिन दूसरी तरफ सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएनएनएल 1GB डेटा को सिर्फ 153 रुपये में उपलब्ध कराती है.
90 दिनों के लिए डेली 1 जीबी डेटा
BSNL का यह प्लान बाकी कंपनियों से सस्ता तो है ही, इसकी वैलिडिटी भी दूसरी कंपनियों के किफायती प्लान्स से कहीं ज्यादा है. बाकी टेलीकॉम कंपनियां 1GB डेटा वाले प्लान को 24 या फिर 28 दिन की वैलिडिटी के साथ पेश कर रही हैं, लेकिन बीएसएनएल के 153 रुपये वाले माइग्रेशन पैक में ग्राहकों को 24 दिन या 28 नहीं बल्कि 90 दिनों की यानी कुल तीन 3 महीनों तक की वैलिडिटी दी जाती है. बीएसएनएल के इस रीचार्ज प्लान में ग्राहकों को 90 दिनों तक हर दिन 1 जीबी डेटा दिया जाता है.
अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट
BSNL के 153 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को वैसे तो अनलिमिटेड डेटा बेनिफिट मिलेगा, लेकिन 1GB डेली डेटा खत्म हो जाने के बाद इंटरनेट डाउनलोडिंग और अपलोडिंग की स्पीड 40Kbps हो जाएगी. कॉलिंग के तौर पर इस 153 रुपये में अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है. इसके अलावा प्लान में हर दिन 100 SMS भी फ्री में दिये जाते हैं. एडिशनल बेनिफिट के तौर पर इसमें 28 दिनों तक पर्सनलाइज्ड रिंग बैक टोन (PRBT) बेनिफिट भी दिया जाता है.
Also Read: Jio Recharge Offers: जियो रीचार्ज पर Rs 1000 की छूट, ऐसे पाएं Best Deal
Also Read: BSNL के इस प्लान में अब मिलेगा दो गुना डेटा, तीन गुनी वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग