24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BSNL यूजर्स को फ्री मिलेगा 25 प्रतिशत एक्स्ट्रा डेटा, यहां जानें ऑफर डीटेल

BSNL Extra Data Offer : भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अपने यूजर्स को अक्टूबर महीने में खास गिफ्ट बेनिफिट दे रहा है. कंपनी अपने कॉर्पोरेटाइजेशन के 20 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में अक्टूबर महीने को 'कस्टमर डिलाइट मंथ' की तरह सेलिब्रेट कर रही है और पूरे महीने यूजर्स को 25 प्रतिशत तक ज्यादा डेटा का फायदा दे रही है.

BSNL Extra Data Offer : भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अपने यूजर्स को अक्टूबर महीने में खास गिफ्ट बेनिफिट दे रहा है. कंपनी अपने कॉर्पोरेटाइजेशन के 20 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में अक्टूबर महीने को ‘कस्टमर डिलाइट मंथ’ की तरह सेलिब्रेट कर रही है और पूरे महीने यूजर्स को 25 प्रतिशत तक ज्यादा डेटा का फायदा दे रही है. टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट में कहा गया है कि ऑपरेटर इस दौरान यूजर्स को ‘बेस्ट सर्विस एक्सपीरिएंस’ देने का काम करेगा.

कस्टमर डिलाइट मंथ

BSNL का कहना है इस महीने यूजर्स को 25 प्रतिशत ज्यादा डेटा सभी स्पैशल टैरिफ वाउचर्स (STVs) पर मिलेगा जिनकी वैलिडिटी 30 दिनों से ज्यादा है. यह ऑफर 31 अक्टूबर, 2020 तक वैलिड है. रिपोर्ट के मुताबिक, ऑपरेटर ‘कस्टमर डिलाइट मंथ’ में यूजर्स को ‘बेस्ट सर्विस एक्सपीरिएंस’ देने का काम करेगा. आपको बता दें कि BSNL की ओर से बीते गुरुवार को नया भारत फाइबर प्लान भी पेश किया गया है, जिसमें कंपनी के ‘कस्टमर डिलाइट मंथ’ प्रोग्राम के बेनिफिट्स भी मिल सकते हैं.

फाइबर प्लान्स में बेहतर ऑफरिंग्स

आपको बता दें कि बीएसएनएल की ओर से बीते गुरुवार को नया भारत फाइबर प्लान भी इंट्रोड्यूस किया गया है और नये प्लान्स कंपनी के ‘कस्टमर डिलाइट मंथ’ प्रोग्राम के बेनिफिट्स के साथ आ सकते हैं. नये भारत फाइबर प्लान्स में बेहतर ऑफरिंग्स मिल रही हैं और फाइबर बेसिक, फाइबर वैल्यू, फाइबर प्रीमियम और फाइबर अल्ट्रा इसका हिस्सा हैं. कंपनी की ओर से एक्स्ट्रा डेटा का फायदा मौजूदा यूजर्स को दूसरे नेटवर्क्स पर जाने से रोकने के लिए और नये यूजर्स जुटाने के लिए दिया जा रहा है.

Also Read: Jio के इस प्लान में मिल रहा 6GB एक्सट्रा डेटा, Disney+Hotstar VIP सब्सक्रिप्शन भी फ्री

भरोसा जीतने की कोशिश

BSNL अब 90 प्रतिशत फॉल्ट्स को केवल 24 घंटे में फिक्स करने की कोशिश करेगी. साथ ही कंपनी अक्टूबर महीने में लैंडलाइन कनेक्शंस और ब्रॉडबैंड की क्वॉलिटी बेहतर करने पर भी फोकस करने वाली है. साफ है कि कंपनी सभी बीएसएनएल यूजर्स का भरोसा जीतने की कोशिश कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें