20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bulli Bai App क्या है, कैसे करता है काम, क्यों आया विवादों में, क्या है लेटेस्ट अपडेट?

What Is Bulli Bai App Controversy: पिछले साल सुल्ली डील्स पर महिलाओं की आपत्तिजनक तस्वीरें अपलोड करने जैसा एक वाकया इस बार 'बुल्ली बाई' ऐप पर मिला है.

Bulli Bai App: बुल्ली बाई ऐप इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. इस ऐप के जरिये मुस्लिम महिलाओं को टारगेट करके अपमानित किया जा रहा था. एक ऐप पर कम से कम सौ प्रभावशाली मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरें अपलोड किये जाने पर बवाल मच गया है. दरअसल, पिछले साल सुल्ली डील्स पर महिलाओं की आपत्तिजनक तस्वीरें अपलोड करने जैसा एक वाकया इस बार ‘बुल्ली बाई’ नाम की एक ऐप पर मिला है.

Bullibai क्यों आया चर्चा में?

मुस्लिम महिलाओं के सोशल मीडिया हैंडल से फोटो को डाउनलोड करके इस प्लैटफॉर्म पर नीलामी के लिए पोस्ट की जा रही थीं. माना तो यह भी जा रहा है कि इसके जरिये मुस्लिम महिलाओं की नीलामी के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया जा रहा था. जानकारी के लिए बता दें कि यह एक एप्लिकेशन है जिसे Bullibai.github.io पर होस्ट किया गया था. इसके जरिये मुस्लिम महिलाओं की कथित तौर पर सौदेबाजी हो रही थी. केंद्र सरकार के दखल के बाद अब इस ऐप को हटा लिया गया है.

Also Read: WhatsApp और Facebook को पीछे छोड़ Tiktok बना दुनिया का No. 1 App
बुल्ली बाई ऐप सुल्ली डील्स की तरह

बुल्ली बाई ऐप के काम करने का तरीका बिल्कुल सुल्ली डील्स की तरह है. ऐप को खोलने पर एक मुस्लिम महिला की तस्वीर बुली बाई के तौर पर सामने आती है. ट्विटर पर ज्यादा फॉलोअर्स वाली मुस्लिम महिलाएं जिनमें पत्रकार भी शामिल हैं, उन्हें चुन कर उनकी तस्वीरें अपलोड की गई हैं. पिछले साल सुल्ली डील्स में मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरों के दुरुपयोग के मामले में दिल्ली और उत्तर प्रदेश में कुछ शिकायतें दर्ज की गई थीं. बुल्ली बाई की ही तरह सुल्ली डील्स को भी गिटहब प्लैटफाॅर्म पर पेश किया गया था.

बुल्ली बाई का अकाउंट ब्लॉक

आपको बता दें कि इंफॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया कि बुल्ली बाई के अकाउंट को ब्लॉक कर दिया गया है. इसके अलावा इसके ट्विटर अकाउंट को भी ब्लॉक कर दिया गया है. इस मामले को लेकर जांच के आदेश दिये गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि आगे की कार्रवाई के लिए CERT और पुलिस विभाग को जिम्मेदारी दी गई है.

बुल्ली बाई ऐप के खिलाफ एक्शन

‘बुल्ली बाई’ मोबाइल ऐप के जरिये प्रभावशाली मुस्लिम महिलाओं की नीलामी कराने के मामले में दिल्ली पुलिस एक्शन में आ गई है. सोमवार को उसने सोशल मीडिया मंच ट्विटर से ‘बुल्ली बाई’ के डेवलपर गिटहब से संबंधित जानकारी मांगी है. पुलिस के सूत्रों के हवाले से मीडिया में आ रही जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने ट्विटर से ‘बुल्ली बाई’ ऐप के डेवलपर की जानकारी मांगी है. इसके साथ ही, पुलिस ने ट्विटर से उस अकाउंट के बारे में जानकारी मांगी है, जिसने सबसे पहले ‘बुल्ली बाई’ ऐप के बारे में ट्वीट किया. उसने विवाद से संबंधित आपत्तिजनक सामग्री को हटाने के लिए कहा है.

Also Read: App Store के नाम पर iPhone यूजर्स को लूट नहीं पाएगी Apple, पढ़ें पूरी खबर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें