19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Maruti से लेकर Mahindra तक, इन कारों पर बंपर Festive Offer

Festive Offer 2020 : फेस्टिव सीजन में अगर आप नयी कार खरीदना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए है. मारुति सुजुकी, ह्युंडई, टाटा मोटर्स और होंडा जैसी कंपनियों ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए आकर्षक ऑफर्स पेश किये हैं. आइए जानें-

Festive Offer 2020 : फेस्टिव सीजन में अगर आप नयी कार खरीदना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए है. मारुति सुजुकी, ह्युंडई, टाटा मोटर्स और होंडा जैसी कंपनियों ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए आकर्षक ऑफर्स पेश किये हैं. नयी कार खरीदने पर कीमत में छूट के अलावा एक्सचेंज बोनस, आसान और सस्ता लोन, मेंटनेंस कॉन्ट्रैक्ट्स जैसी बेनिफिट्स भी कंपनियां ऑफर कर रही हैं. आइए जानें तफ्सील से-

Maruti Suzuki की कारों पर ऑफर्स

मारुति सुजुकी ने ऑल्टो 800 से लेकर S-Cross कार तक कई ऑफर्स पेश किये हैं. कंपनी ने सबसे ज्यादा अपनी कॉम्पैक्ट SUV ब्रेजा पर 45,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर दिया है. मारुति ने अपनी बेस्ट सेलिंग कार स्विफ्ट और डिजायर पर भी ऑफर पेश किए हैं. वैगनआर पर 40 हजार रुपये और सेलेरियो पर 50,000 रुपये तक के बेनिफिट्स कंपनी ने ऑफर किये हैं.

Hyundai कारों पर बेनिफिट्स

ह्युंडई ने अपनी कारों पर 25 हजार से लेकर 1 लाख रुपये तक के बेनिफिट्स ऑफर किए हैं. ह्युंडई की Elite i20 कार पर 75,000 रुपये तक के बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं. Grand i10 Nios पर 25 हजार और Santro पर 45,000 रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं. Grand i10 पर 60 हजार रुपये तक का लाभ मिलेगा. Elantra पर 1 लाख रुपये तक के बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं.

Also Read: Best Cars Under 5 Lakhs : 5 लाख से सस्ती 5 बेस्ट कार, जानें कीमत और फीचर्स की डीटेल

Mahindra की गाड़ियों पर डिस्काउंट

महिंद्रा की Alturas G4 में 3.06 लाख रुपये की छूट मिल रही है. XUV500 पर 56,000 रुपये तक का डिस्काउंट, स्कॉर्पियो पर 41,000 रुपये तक की छूट, Mahindra KUV100 पर 62 हजार रुपये तक के बेनिफिट्स, Marazzo MPV के M4+ और M6+ वेरिएंट पर 36,000 रुपये तक के बेनिफिट्स मिल रहे हैं. इसी तरह, XUV300 को 30,000 रुपये और Mahindra Bolero पर 20,500 रुपये तक की छूट मिलेगी.

Tata की कारों पर ऑफर्स

टाटा मोटर्स ने अपनी कारों पर 65,000 रुपये तक के बेनिफिट्स ऑफर किया है. टाटा नेक्सन के डीजल वेरिएंट की खरीदारी पर 15,000 रुपये के फायदे मिलेंगे. इसके साथ ही, टियागो पर 25,000 रुपये और Tigor पर 30,000 रुपये तक के बेनिफिट्स मिल रहे हैं. यही नहीं, कंपनी ने अपनी मिड-साइज SUV Harrier पर 65,000 रुपये का ऑफर पेश किया है.

Honda की कारों पर बड़े बेनिफिट्स

होंडा मोटर्स ने भी अपनी कारों पर ब़ड़े ऑफर पेश किये हैं. कंपनी की सेडान कार Amaze पर 47,000 रुपये तक के बेनिफिट दिये जा रहे हैं. इसके अलावा, होंडा Jazz पर 30 हजार रुपये और WR-V पर 40,000 रुपये तक के बेनिफिट्स लिये जा सकते हैं.

Renault कार्स पर बंपर ऑफर

फ्रेंच कार निर्माता कंपनी Renault ने अपनी छोटी कार Kwid पर 40 हजार रुपये के बेनिफिट्स दे रही है. इसके अलावा, Triber पर भी 30 हजार रुपये तक का डिस्काउंट पाया जा सकता है. इसके अलावा, Duster के नये वर्जन पर 70,000 रुपये तक के बेनिफिट मिल रहे हैं.

Also Read: Best Mileage Cars Under 5 Lakh: 5 लाख से सस्ती कारें, जो देती हैं सबसे ज्यादा माइलेज

नजदीकी डीलरशिप से संपर्क करें

फेस्टिव सीजन में गाड़ियों पर ऑफर्स के बारे में हमने आपको जो जानकारी दी है, उसमें थोड़ा-बहुत अंतर संभव है. वजह यह है कि कार की कीमत और ऑफर्स शहर, डीलरशिप, कार के वेरिएंट और कलर के आधार पर घट-बढ़ भी सकते हैं. आपकी पसंद की कार पर आपके शहर में क्या ऑफर्स हैं, इसकी जानकारी के लिए संबंधित कंपनी के नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर लेना सही होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें