21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत में मारुति, हुंडई और टोयोटा की धूम, सितंबर में कारों की रिकॉर्ड बिक्री

केरल में ओणम और महाराष्ट्र में गणेश चतुर्थी के साथ ही भारत में फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो गई है. इसके साथ ही, कारों की बुकिंग और इन्क्वायरी में भी तेजी आ गई है. नई और अपडेटेड वर्जन कारों और एसयूवी की लॉन्चिंग के साथ ही इनकी मांग में मजबूती बनी हुई है.

नई दिल्ली : भारत में फेस्टिव सीजन शुरू होते ही वाहनों की बिक्री में तेजी दिखाई देने लगी है. खासकर, कारों की मांग में रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. इसी का नतीजा है कि सितंबर 2023 के दौरान भारत में कारों की रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की गई. सबसे बड़ी बात यह है कि कार बाजार में मारुति सुजुकी, हुंडई और टोयोटा जैसी सवारी वाहन बनाने वाली कंपनियां धूम मचा रही हैं. मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत के वाहन निर्माता कंपनियों ने सितंबर महीने के दौरान 3,63,733 कार और स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल्स (एसयूवी) बेचकर मासिक बिक्री में रिकॉर्ड दर्ज किया है. वाहनों की बिक्री में भारी उछाल से आगामी प्रमुख त्योहार दशहरा और दिवाली पर पहले से स्टॉक बनाए रखने के लिए कारखानों से डीलर डिस्पैच में तेजी आ गई है. वहीं, सेमीकंडक्टर की उपलब्धता बढ़ने के साथ वाहन निर्माता भी उत्पादन बढ़ाने में सक्षम हो गए हैं.

ओणम और गणेश चतुर्थी से फेस्टिव सीजन की शुरुआत

बताते चलें कि केरल में ओणम और महाराष्ट्र में गणेश चतुर्थी के साथ ही भारत में फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो गई है. इसके साथ ही, कारों की बुकिंग और इन्क्वायरी में भी तेजी आ गई है. नई और अपडेटेड वर्जन कारों और एसयूवी की लॉन्चिंग के साथ ही इनकी मांग में मजबूती बनी हुई है. हालांकि, एंट्री-लेवल कारों की बिक्री पर कुछ दबाव देखा गया है. फिर भी ऑटो इंडस्ट्री के वरिष्ठ अधिकारी आशावादी हैं कि मांग की गति तेज बनी रहेगी और इस फेस्टिव सीजन के दौरान सभी सेगमेंट में बिक्री बढ़ोतरी दर्ज हो सकती है.

मारुति सुजुकी ने बेची सबसे अधिक कार

सबसे बड़ी बात यह है कि सितंबर 2023 के दौरान कार बनाने वाली घरेलू कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने अकेले करीब 1,50,812 कारों की बिक्री की है. हालांकि, एक साल पहले सितंबर 2022 में कंपनी ने 1,48,380 इकाई कारों की बिक्री की थी. मारुति सुजुकी के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी मार्केटिंग और बिक्री शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि यात्री वाहनों की मासिक बिक्री ने सितंबर में लगातार नौवें महीने में सबसे अच्छा प्रदर्शन दर्ज किया है. उपभोक्ता मांग में बढ़ोतरी के कारण पहली बार अर्धवार्षिक बिक्री भी दो मिलियन के आंकड़े को पार कर गई है.

हुंडई मोटर की कारों की बिक्री में नौ फीसदी वृद्धि

हुंडई मोटर इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी तरुण गर्ग ने कहा कि सितंबर 2023 में अब तक की सबसे अधिक कुल मासिक बिक्री हासिल की. सितंबर 2023 में घरेलू बिक्री में सालाना आधार पर नौ फीसदी से अधिक की वृद्धि हासिल करने में मदद मिली है. कोरियाई वाहन निर्माता ने पिछले महीने भारतीय बाजार में 54,241 यात्री वाहन बेचे. वहीं, महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) ने भी सितंबर में रिकॉर्ड मासिक बिक्री दर्ज की. सितंबर में महिंद्रा की बिक्री मात्रा बढ़कर 41,267 यूनिट हो गई.

टीवीएस मोटर की बिक्री में छह फीसदी बढ़ोतरी

टीवीएस मोटर कंपनी की कुल बिक्री सितंबर में सालाना आधार पर छह फीसदी बढ़कर 4,02,553 इकाई पर पहुंच गई. कंपनी ने सितंबर, 2022 में डीलरों को 3,79,011 वाहन भेजे थे. कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि उसकी कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री पिछले महीने सात फीसदी बढ़कर 3,86,955 इकाई पर पहुंच गई, जो सितंबर, 2022 में 3,61,729 इकाई थी. घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री छह फीसदी बढ़कर 2,83,878 इकाई से 3,00,493 इकाई हो गई. निर्यात के मोर्चे पर, कंपनी ने कहा कि सितंबर में उसने 1,00,294 वाहनों का निर्यात किया. एक साल पहले समान महीने में निर्यात का आंकड़ा 86,462 इकाई रहा था. समीक्षाधीन महीने में कंपनी का दोपहिया निर्यात बढ़कर 86,462 इकाई हो गया, जो सितंबर, 2022 में 77,851 इकाई था. हालांकि, सितंबर में कंपनी की तिपहिया बिक्री घटकर 15,598 इकाई रह गई, जो पिछले साल इसी महीने में 17,282 इकाई थी.

बजाज ऑटो की बिक्री में एक फीसदी की गिरावट दर्ज

वहीं, बजाज ऑटो की सितंबर में कुल बिक्री सालाना आधार पर एक फीसदी घटकर 3,92,558 इकाई रही. कंपनी ने सितंबर 2022 में 3,94,747 इकाइयों की बिक्री की थी. बजाज ऑटो लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि सितंबर में कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री 3,27,712 इकाई रही, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 3,48,355 इकाई थी. घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री 2,02,510 इकाई रही, जो एक साल पहले समान महीने में 2,22,912 इकाई थी. सितंबर 2023 में दोपहिया वाहनों के निर्यात में मामूली गिरावट आई. यह 1,25,202 इकाई रहा, जबकि पिछले साल सितंबर में यह 1,25,443 इकाई था. कंपनी के अनुसार, कुल वाणिज्यिक वाहन की बिक्री हालांकि 40 फीसदी बढ़कर 64,846 इकाई रही, जो पिछले साल समान अवधि में 46,392 इकाई थी.

Also Read: Auto Sales: वाहनों की बिक्री रिकॉर्ड 26 प्रतिशत बढ़ी, 30 दिनों में भारत में बिके 23 लाख से ज्यादा वाहन

अशोक लेलेंड की बिक्री में नौ फीसदी वृद्धि

वाणिज्यिक वाहन बनाने वाली अशोक लेलेंड की सितंबर में वाहन बिक्री सालाना आधार पर नौ फीसदी वृद्धि के साथ 19,202 इकाई रही. कंपनी ने पिछले साल सितंबर में 17,549 वाहन बेचे थे. अशोक लेलेंड की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, घरेलू बिक्री 10 फीसदी बढ़कर 18,193 इकाई हो गई, जो एक साल पहले समान महीने में 16,499 इकाई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें