19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Car Sales Report: सेमीकंडक्टर की सप्लाई में सुधार, वाहन कंपनियों ने पकड़ी रफ्तार, जानें किसने कितनी बेची

मारुति सुजुकी, हुंदै, टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) जैसी प्रमुख वाहन कंपनियों की घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री में एक से दो अंक का उछाल आया है.

Car Sales Report: सेमीकंडक्टर की आपूर्ति में सुधार से जुलाई में वाहन बाजार ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ी है. देश की सभी प्रमुख कार कंपनियों की बिक्री में इजाफा हुआ है. मारुति सुजुकी, हुंदै, टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) जैसी प्रमुख वाहन कंपनियों की घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री में एक से दो अंक का उछाल आया है. अन्य कंपनियों में किआ इंडिया, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम), होंडा कार्स इंडिया, स्कोडा ऑटो इंडिया की बिक्री भी मजबूत रही है. वाहन उद्योग का अनुमान है कि इस साल जुलाई में यात्री वाहनों की थोक बिक्री सबसे ऊंची रही है.

मारुति सुजुकी इंडिया ने कहा कि उसकी घरेलू यात्री वाहन बिक्री जुलाई, 2022 में 6.82 प्रतिशत बढ़कर 1,42,850 इकाई पर पहुंच गई. जुलाई, 2021 में कंपनी ने घरेलू बाजार में 1,33,732 यात्री वाहन बेचे थे. कंपनी ने बयान में कहा कि इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की कमी का वाहनों के उत्पादन पर मामूली प्रभाव पड़ा. कंपनी के कॉम्पैक्ट वाहनों- बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट, टूर एस और वैगन आर की बिक्री जुलाई, 2022 में बढ़कर 84,818 इकाई हो गई, जो एक साल पहले के इसी महीने महीने में 70,268 इकाई थी. मारुति के वरिष्ठ निदेशक (विपणन एवं बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने बताया कि उद्योग की कुल बिक्री पिछले महीने 3.42 लाख इकाई से अधिक रही. यह उद्योग में थोक बिक्री का अब तक का सबसे ऊंचा आंकड़ा है. उन्होंने कहा कि इससे पहले अक्टूबर, 2020 में बिक्री का आंकड़ा 3.34 लाख इकाई रहा था.

Also Read: Maruti Suzuki की इस किफायती कार का देश हुआ दीवाना, फिर बनी Best Selling Car

इसके अलावा, वाहन क्षेत्र की एक और प्रमुख कंपनी हुंदै मोटर इंडिया की इस साल जुलाई में घरेलू बाजार में बिक्री 5.1 प्रतिशत बढ़कर 50,500 इकाई पर पहुंच गई. एक साल पहले इसी महीने में कंपनी ने 48,042 वाहन बेचे थे. हुंदै मोटर इंडिया के निदेशक (बिक्री, विपणन एवं सेवा) तरुण गर्ग ने कहा कि सेमीकंडक्टर की स्थिति में सुधार से यात्री वाहन खंड में सकारात्मक रुझान देखा गया, जिससे वाहनों की मांग बढ़ी है. वहीं, टाटा मोटर्स की जुलाई में घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री 57 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 47,505 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले इसी महीने में 30,185 इकाई रही थी. कंपनी ने कहा कि पिछले महीने उसने 4,022 यात्री इलेक्ट्रिक वाहन बेचे. पिछले साल जुलाई माह में यह आंकड़ा 604 इकाई का रहा था.

इसी तरह, महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (एमएंडएमएल) की जुलाई में घरेलू यात्री वाहनों की कुल बिक्री सालाना आधार पर 33 प्रतिशत बढ़कर 28,053 इकाई हो गई. कंपनी ने एक साल पहले के इसी महीने में 21,046 इकाइयां बेची थीं. पिछले महीने कंपनी के उपयोगिता वाहनों की बिक्री 34 प्रतिशत बढ़कर 27,854 इकाई रही, जो एक साल पहले इसी महीने में 20,797 इकाई थी. किआ इंडिया की थोक बिक्री जुलाई, 2022 में 47 प्रतिशत बढ़कर 22,022 इकाई हो गई. कंपनी ने जुलाई, 2021 में 15,016 इकाइयां बेची थीं.

किआ इंडिया के उपाध्यक्ष और बिक्री एवं विपणन प्रमुख हरदीप सिंह बरार ने बयान में कहा कि आपूर्ति श्रृंखला में सुधार और ग्राहकों में ब्रांड की लोकप्रियता कंपनी के विकास को गति दे रही है. एक अन्य वाहन कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) की जुलाई में थोक बिक्री 19,693 इकाई रही, जो किसी भी महीने के मुकाबले सबसे अधिक है. यह जुलाई, 2021 में बेची गई 13,105 इकाइयों से 50 प्रतिशत अधिक है. वहीं स्कोडा ऑटो की थोक बिक्री जुलाई, 2022 में 44 प्रतिशत बढ़कर 4,447 इकाई रही. कंपनी ने जुलाई, 2021 में 3,080 वाहन बेचे थे.

स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड निदेशक जैक हॉलिस ने बयान में कहा कि यह आमतौर पर वह अवधि है जब मानसून से त्योहारी सीजन तक बड़ी खरीदारी को रोक दिया जाता है. इसके बावजूद हमने अपनी भारत के लिए बनी इंडिया 2.0 कारों- कुशाक और स्लाविया की मजबूत मांग देखी है. वाहन विनिर्माता होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) की घरेलू बिक्री पिछले महीने 12 प्रतिशत बढ़कर 6,784 इकाई पर पहुंच गई. कंपनी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि उसने पिछले साल जुलाई में घरेलू बाजार में 6,055 इकाइयों और विदेशी बाजारों में 918 इकाइयों की बिक्री की थी. सिटी और अमेज की विनिर्माता कंपनी ने भी पिछले महीने 2,104 इकाइयों का निर्यात किया. दूसरी ओर, एमजी मोटर इंडिया की जुलाई में खुदरा बिक्री पांच प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,013 इकाई रह गई. इस दौरान उत्पादन आपूर्ति श्रृंखला की बाधाओं से प्रभावित था. कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 4,225 इकाइयों की खुदरा बिक्री की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें