15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Car Sells: इन कंपनियों ने नवंबर में ताबड़तोड़ बेची कारें, यहां डालें आंकड़ों पर नजर

हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड, स्कोडा ऑडो इंडिया, निसान मोटर और एमजी मोटर इंडिया जैसी कंपनियों की बिक्री सालाना आधार पर खासी बढ़ी है. वाहन निर्माता कंपनियों के लिए नवंबर का महीना अच्छा रहा है. कई कंपनियों की बिक्री में बीते महीने उछाल देखा गया है.

Car Sales Report: नवंबर का महीना वाहन कंपनियों के लिए अच्छा साबित हुआ है. विभिन्न कंपनियों की बिक्री में इस महीने में उछाल आया है. हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड, स्कोडा ऑडो इंडिया, निसान मोटर और एमजी मोटर इंडिया जैसी कंपनियों की बिक्री सालाना आधार पर खासी बढ़ी है.

हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) की कुल बिक्री नवंबर 2022 में 36 प्रतिशत बढ़कर 64,004 इकाई हो गयी. कंपनी ने बताया कि उसने नवंबर, 2021 में डीलरों को 46,910 इकाइयों की आपूर्ति की थी. एचएमआईएल की आलोच्य अवधि में घरेलू बिक्री पिछले साल नवंबर की 37,001 इकाई की तुलना में 30 प्रतिशत बढ़कर इस वर्ष नवंबर में 48,003 इकाई हो गयी.

Also Read: Hyundai Ioniq 5 EV की बुकिंग जल्द होगी शुरू, सिंगल चार्ज में देगी 480 किलोमीटर की रेंज

हुंदै मोटर इंडिया के निदेशक (बिक्री, विपणन और सेवा) तरुण गर्ग ने कहा कि कंपनी 2022 में अपनी सर्वाधिक घरेलू बिक्री हासिल करने के लिए अच्छी तरह से तैयार है. इसी तरह स्कोडा ऑटो इंडिया की बिक्री पिछले महीने दोगुनी होकर 4,433 इकाई पर पहुंच गयी. कंपनी ने नवंबर, 2021 में 2,196 इकाइयां बेची थीं.

स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड निदेशक पेट्र सॉल्क ने एक बयान में कहा कि हमारी वार्षिक बिक्री 2021 की तुलना में दोगुनी हो गई जबकि दिसंबर का महीना तो अभी बाकी है. एक अन्य वाहन कंपनी निसान मोटर इंडिया की कुल थोक बिक्री सालाना आधार पर 20 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 6,746 इकाई रही. कंपनी ने पिछले साल नवंबर में डीलरों को 5,605 इकाइयां भेजी थीं. हालांकि इसकी घरेलू बिक्री पिछले साल नवंबर महीने की 2,651 इकाइयों से घटकर इस वर्ष 2,400 इकाई रह गयी.

Also Read: Skoda Kushaq Monte Carlo; स्वेटर के बाद अब मॉन्टे कार्लो की कार भी आ गई, जानें क्या है नया अपडेट

इसके अलावा, वाहन कंपनी एमजी मोटर की खुदरा बिक्री नंवबर में सालाना आधार पर 64 प्रतिशत बढ़कर 4,079 इकाई पर पहुंच गयी. कंपनी ने एक साल पहले समान महीने में 2,481 इकाइयों की बिक्री की थी. किया इंडिया की कुल बिक्री भी नवंबर 2022 में 69 फीसदी बढ़कर 24,025 इकाई हो गई है. कंपनी ने एक बयान में बताया कि पिछले वर्ष नवंबर में उसने 14,214 वाहन बेचे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें