20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार हो तो ऐसी हो…TATA Nexon भारत की सबसे सुरक्षित कार, G-NCAP क्रैश टेस्ट में मिली 5-स्टार रेटिंग

TATA Nexon को पहले भी 2018 में नेक्सॉन को 5-स्टार रेटिंग मिली थी, लेकिन तब के मुकाबले अभी क्रैश टेस्ट के नियम सख्त हो गए हैं.एडल्ट और चाइल्ड ऑक्युपेंट सेफ्टी के मामले में नेक्सॉन को सेकंड हाईएस्ट Global NCAP स्कोर (भारतीय कारों में) भी मिला है.

टाटा मोटर्स की लोकप्रिय एसयूवी नेक्सॉन ने ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग हासिल की है. यह उपलब्धि 2022 में लागू हुए सख्त नियमों के तहत हासिल की गई है, जो पहले से अधिक कठोर हैं. पहले भी 2018 में टाटा नेक्सॉन को 5-स्टार रेटिंग मिली थी, लेकिन तब के मुकाबले अभी क्रैश टेस्ट के नियम सख्त हो गए हैं. एडल्ट और चाइल्ड ऑक्युपेंट सेफ्टी के मामले में नेक्सॉन को सेकंड हाईएस्ट Global NCAP स्कोर (भारतीय कारों में) भी मिला है.

Also Read: कोई नहीं है टक्कर में…TATA के इस नए इलेक्ट्रिक अवतार के सामने बाकी सारे फेल, सिंगल चार्ज में 500km की रेंज

पहले भी 2018 में नेक्सॉन को 5-स्टार रेटिंग मिली थी

पहले भी 2018 में नेक्सॉन को 5-स्टार रेटिंग मिली थी, लेकिन तब के मुकाबले अभी क्रैश टेस्ट के नियम सख्त हो गए हैं.एडल्ट और चाइल्ड ऑक्युपेंट सेफ्टी के मामले में नेक्सॉन को सेकंड हाईएस्ट Global NCAP स्कोर (भारतीय कारों में) भी मिला है.

Also Read: रतन टाटा के इस आविष्कार को 6 लाख परिवारों ने अपना बनाया! जानें क्या है खासियत

5-स्टार रेटिंग केवल पेट्रोल वैरिएंट को मिली

5-स्टार रेटिंग केवल पेट्रोल वैरिएंट को मिली है. इसमें नेक्सॉन इलेक्ट्रिक व्हीकल (Nexon EV) शामिल नहीं है. नेक्सॉन को एडल्ट प्रोटेक्शन ऑक्यूपेंट की बात करें तो यहां कार को 32.22/34 प्वाइंट्स और चाइल्ड प्रोटेक्शन ऑक्यूपेंटेंसी में 44.52/49 प्वाइंट्स मिले हैं.

Also Read: TATA Nexon EV साल 2023 की सबसे प्यारी कार, जिसने लॉन्च बाद अपने शानदार लुक और फीचर्स से सबका दिल जीता!

नेक्सॉन में मिलने वाले सेफ्टी फीचर्स:

  • 6 एयरबैग

  • थ्री प्वाइंट्स सीटबेल्ट्स

  • ISOFIX

  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम

  • एमरजेंसी असिस्टेंस ब्रेकडाउन

  • असिस्टेंस 360 डिग्री कैमरा

  • ब्लाइंड व्यू मॉनिटरिंग

  • फ्रंट पार्किंग सेंसर्स

  • ऑटो डिमिंग IRVM

  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग

  • सिस्टम रियरव्यू कैमरा

Also Read: सबसे बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार, सबसे बड़ा डिस्काउंट ऑफर…418km की शानदार रेंज!

टाटा मोटर्स भविष्य में भी अपनी अन्य कारों के लिए 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग हासिल करने का प्रयास करेगी.

यह कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है कि वह सुरक्षित कारों का निर्माण करे. यह ग्राहकों को आकर्षित करने में मदद करेगा, जो सुरक्षा को प्राथमिकता देते हैं. यह उम्मीद की जा सकती है कि टाटा मोटर्स भविष्य में भी अपनी अन्य कारों के लिए 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग हासिल करने का प्रयास करेगी.

Tata Nexon की कुछ खास बातें

  • टाटा नेक्सॉन कंपनी की बेस्ट सेलिंग एसयूवी में से एक है.

  • कंपनी ने नेक्सॉन के लॉन्च से लेकर अबतक 6 लाख यूनिट्स की बिक्री कर चुकी है.

  • नेक्सॉन को 4 वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया और इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.09 लाख रुपए है और टॉप वेरिएंट की कीमत 12.99 लाख रुपए तक जाती है.

  • माइलेज की बात करें तो यह एसयूवी 17.01 kmpl से 24.08 kmpl तक की माइलेज देती है.

  • यह 5-स्टार रेटिंग टाटा नेक्सॉन को उन ग्राहकों के लिए एक आकर्षक विकल्प बनाती है जो सुरक्षा और प्रदर्शन दोनों की तलाश में हैं.

Also Read: Car Care: कृपया ध्यान दें…ये 10 गलतियां आपकी नई कार को बना देगी कबाड़!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें