20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

New Scheme: आपकी मौजूदा कार पर लोन देगा Cars24

Cars24, offers, loan, car loan: पुरानी कारों की ऑनलाइन खरीद-बिक्री के मंच कार्स24 ने ग्राहकों के लिए एक ऋण योजना पेश की है. कंपनी ने कहा कि इसके तहत ऐसे वाहन मालिक जो नकदी की समस्या से जूझ रहे हैं लेकिन तत्काल अपनी कार को बेचना नहीं चाहते, कंपनी उन्हें उनकी मौजूदा कार पर ऋण देगी.

Cars24, Offers, Car Loan: पुरानी कारों की ऑनलाइन खरीद-बिक्री के मंच कार्स24 ने ग्राहकों के लिए एक ऋण योजना पेश की है. कंपनी ने कहा कि इसके तहत ऐसे वाहन मालिक जो नकदी की समस्या से जूझ रहे हैं लेकिन तत्काल अपनी कार को बेचना नहीं चाहते, कंपनी उन्हें उनकी मौजूदा कार पर ऋण देगी.

कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने अपने एक आंतरिक सर्वेक्षण में पाया कि अधिकतर लोग अपनी कार नकदी या पैसों की दिक्कत के चलते बेचते हैं. कोरोना वायरस संकट के समय ऐसे लोगों की संख्या दोगुना हो गयी है. इसलिए कंपनी ऐसे लोगों को ऋण देगी जो अभी अपनी कार नहीं बेचना चाहते.

कार्स24 ने कहा, इस योजना से वाहन मालिक को अपनी कार पर मालिकाना हक बनाये रखने और निजी जरूरतों के लिए नकदी की कमी से निपटने में मदद मिलेगी. अभी यह सेवा दिल्ली-एनसीआर में शुरू की गयी है. लेकिन कंपनी का कहना है कि अगले महीने तक बेंगलुरू और हैदराबाद के ग्राहक भी इस सेवा का लाभ उठा सकेंगे.

Also Read: New Car: ज्यादा दमदार इंजन के साथ आ रही नयी Maruti Swift

कार्स24 की उपाध्यक्ष वंदिता कौल ने कहा कि हमने ऐसे बहुत से मामले देखे जहों लोग अपने खर्चे पूरे करने के लिए अपनी कार बेचते हैं. कोरोना वायरस के इस दौर में कार एक अनिवार्य जरूरत सी है इसलिए हम इस विचार के साथ आगे आये हैं.

इससे हमारे ग्राहकों को अपनी कार रखने के साथ-साथ वित्तीय जरूरतों को पूरा करने में भी मदद मिलेगी. कंपनी ने कहा कि वह कार का एक मानक प्रक्रिया के माध्यम से आकलन कर ग्राहक को कार के अनुमानित मूल्य के हिसाब से ऋण उपलब्ध कराएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें