![10 हजार में दमदार स्मार्टफोन लायी Motorola, इसके लुक्स और डिजाइन पर फिदा हो जाएंगे 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/b0ba943c-eca6-4790-a547-ae88d91bfd36/moto_g14_motorola__1_.jpg)
Motorola G14 Photos : मोटोरोला का मच अवेटेड अफॉर्डेबल स्मार्टफोन Moto G14 लॉन्च हो चुका है. यह किफायती हैंडसेट दमदार फीचर्स के साथ आया है. इसमें 6.5 इंच के HD+ डिस्प्ले, 50MP ट्रिपल रियर कैमरा, 5000mAh की बैटरी और एंड्रॉयड 13 ओएस जैसी खूबियां दी गईं हैं. 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वाले स्मार्टफोन की कीमत 9,999 रुपये है.
![10 हजार में दमदार स्मार्टफोन लायी Motorola, इसके लुक्स और डिजाइन पर फिदा हो जाएंगे 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/ad8dda9d-5e47-4c11-8b52-b1ccdf6795d1/motorola_g14__1_.jpg)
Moto G14 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले, 50MP ट्रिपल रियर कैमरा, 5000mAh की बैटरी, एंड्रॉयड 13 ओएस, 4GB RAM, 64GB स्टोरेज मिलता है. Moto G14 के फीचर्स इस स्मार्टफोन को उन लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प बनाते हैं, जो सस्ते और दमदार स्मार्टफोन की तलाश में हों.
![10 हजार में दमदार स्मार्टफोन लायी Motorola, इसके लुक्स और डिजाइन पर फिदा हो जाएंगे 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/1acd4ce1-67a8-439b-bec3-0d8643a61e02/motog14__1_.jpg)
Moto G14 स्मार्टफोन एक एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है जो भारत में 9,999 रुपये में उपलब्ध है. यह 6.5 इंच के फुल-एचडी+ डिस्प्ले, 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप और 5,000mAh की बैटरी के साथ आता है. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर चलता है और इसमें 4GB RAM और 64GB स्टोरेज दी गई है.
![10 हजार में दमदार स्मार्टफोन लायी Motorola, इसके लुक्स और डिजाइन पर फिदा हो जाएंगे 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/725bf631-b430-4e33-a1bb-40fc857cf8ca/Moto_G14__1_.jpg)
Moto G14 के डिस्प्ले और डिजाइन अच्छे हैं. इसका कैमरा सेटअप शानदार है और यह अच्छी तस्वीरें और वीडियो लेता है. बैटरी लाइफ भी अच्छी है, जो एक बार चार्ज करने पर पूरा दिन चल सकती है. कुल मिलाकर कहें तो 10 हजार से कम कीमत में मोटो जी14 एक अच्छा एंट्री लेवल स्मार्टफोन है.
![10 हजार में दमदार स्मार्टफोन लायी Motorola, इसके लुक्स और डिजाइन पर फिदा हो जाएंगे 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/fd50abff-b26f-45f4-8478-0cb401694ad7/moto_g14_pics__1_.jpg)
Moto G14 स्मार्टफोन के अच्छे फैक्टर्स की बात करें, तो इसमें एक अच्छा डिस्प्ले, अच्छा कैमरा और लंबी बैटरी लाइफ मिलती है. वहीं, कम स्टोरेज, प्लास्टिक बॉडी और धीमे प्रॉसेसर होने की वजह से इस मामले में यूजर्स को थोड़ी निराशा हाथ लग सकती है.