Cheapest 7 Seater Car: 7 सीटर कार्स एक बड़ी फैमिली के लिए सबसे सही मानी जाती है. इन कार्स में आपको सभी पैसेंजर्स के लिए उपयुक्त जगह और कमाल के फीचर्स मिल जाएंगे. लेकिन, इन 7 सीटर कार्स में एक समस्या है. कीमत के मामलेमें ये काफी महंगी होती है. ऐसे में अगर आप भी अपने लिए एक सस्ती 7 सीटर कार लेने की सोच रहे हैं तो Maruti Eeco आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. यह कार देस में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों की केटेगरी में आती है. तो चलिए Maruti Eeco से जुड़ी बातों की विस्तार से जानते हैं.
सितम्बर का महीना Maruti Eeco के लिए काफी जबरदस्त रहा. इस महीने कंपनी ने Eeco के 12,697 यूनिट्स सेल किये. इस सेल रिकॉर्ड के बाद यह कार देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली 7 सीटर कार बन गयी. जानकारी के लिए बता दें पिछले साल सितम्बर के महीने में कंपनी ने इस कार के 7,844 यूनिट्स सेल किये थे और पिछले साल ऐसे इस साल की तुलना करें तो कंपनी ने इस कार की बिक्री में 61 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की है. अगर आप एक सस्ते 7 सीटर कार की तलाश में हैं तो बता दें यह देश की सबसे सस्ती 7 सीटर कार है.
Maruti Eeco के में आपको 1.2 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिल जाता है. यह इंजन 73Ps की पावर और 98nm की पीक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है. वहीं अगर इस कार में दिए जाने वाले CNG इंजन की बात करें तो इसका CNG इंजन 63Ps की पावर और 85nm की पीक टॉर्क जेनरेट करता है. यह कार फ्यूल इकॉनमी के मामले में भी जबरदस्त है. इसका पेट्रोल इंजन प्रतिलीटर 16 किलोमीटर तक की माइलेज और CNG वेरिएंट प्रति किलोग्राम 21 किलोमीटर तक की माइलेज दे सकता है.
Maruti Eeco में मिलने वाली फीचर्स की लिस्ट काफी लम्बी है. इस 7 सीटर कार में अब आपको 3,675mm की लम्बाई, 1,475mm की चौड़ाई, 1,800mm की ऊंचाई और 2,350mm का व्हीलबेस मिल जाता है. इस कार का इंटीरियर भी काफी जबरदस्त है. इसमें आपको डुअल टोन इंटीरियर के साथ एयर कंडीशनर, रियर पार्किंग सेंसर, बड़ा केबिन स्पेस, सीट बेल्ट रिमाइंडर और स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर्स मिल जाते हैं.
Maruti Eeco की एक्स शोरूम कीमत 4.63 लाख रुपये से शुरू होती है और इसके टॉप मॉडल की कीमत 5.94 लाख रुपये तक जाती है.