14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Citroen C3 प्री-बुकिंग्स हो चुकी है शुरू, Tata Punch और Kia Sonet से लेगी टक्कर

Citroen ने भारत में अपने C3 को लॉन्च करने करने की तैयारी कर ली है. यह एक कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट की कार होने वाली है. कंपनी ने इस कार की प्री बुकिंग शुरू कर दी है.

Citroen C3 Pre-Bookings Started: सिट्रोएन ने अपने अपकमिंग कॉम्पैक्ट SUV Citroen C3 को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर ली है. इसे 20 जुलाई को लॉन्च किया जाने वाला है. आपको बता दें कंपनी ने लॉन्च से पहले ही इसकी प्री-बुकिंग्स शुरू कर दी है. इस कार को कंपनी 2 वैरिएंट्स में लॉन्च करने वाली है. इस स्टोरी में हम आपको इस कार से जुड़ी सभी बातें डीटेल से बताने वाले हैं.

Citroen C3 Engine:

Citroen अपने C3 को 2 इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च करने वाली है. इसमें पहला वेरिएंट 1.2L नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और दूसरा वेरिएंट 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जाने वाला है. इसका पहला वेरिएंट 1.2L नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 81bhp की पावर और 115nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है वहीं इसका 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन 109bhp की पावर और 190nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. इस कार में आपको 5 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन देखने को मिल सकता है.

Also Read: Toyota Urban Cruiser Hyryder से उठा पर्दा, Hyundai Creta से लेगी टक्कर, जानें पूरी खबर
Citroen C3 Features

इस कार के फीचर्स से जुड़ी ज्यादा जानकारी तो फिलहाल हमारे पास नहीं है लेकिन अनुमान लगाया जा सकता है कि इस कार में कंपनी 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम विद Android Auto और Apple Carplay, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स, रूफ रेल्स, प्लास्टिक क्लैडिंग, स्क्वायर शेप्ड टेल लैम्प्स, ड्यूल क्रोम स्लेट फ्रंट ग्रिल, स्प्लिट हेडलैम्प्स जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं. सेफ्टी के नजरिये से देखा जाए तो इस कार में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर, ABS विद EBD और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे कई जरूरी फीचर्स दिए गए हैं.

Citroen C3 Price

Citroen C3 के कीमत की बात करें तो यह कार 5.5 लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये के बीच हो सकती है. लॉन्च होने के बाद Citroen C3 भारत में Tata Punch, Kia Sonet, Nissan Magnite और Renault Kiger जैसी दिग्गज गाड़ियों से टक्कर लेने वाली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें