Cyber Crime Alert : साइबर क्रिमिनल्स के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में झारखंड की गिरिडीह पुलिस को सफलता मिली है. इस बार पुलिस ने एक ऐसे शातिर साइबर क्रिमिनल को गिरफ्तार किया है जो फोन पे, पेटीएम का ऑनलाइन लिंक बनाकर लोगों से पैन कार्ड ब्लॉक होने का मैसेज भेज कर ठगी करता था.
गिरफ्तार साइबर क्रिमिनल के पास से पुलिस ने पांच लाख लोगों के मोबाइल नंबर बरामद की है. मुफस्सिल थाना इलाके के सिहोडीह के एक होटल में छापामारी कर बेंगाबाद थाना क्षेत्र के महदैया निवासी शंकर मंडल को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार साइबर क्रिमिनल के पास से पुलिस ने दो मोबाइल फोन बरामद किया है.
पैन कार्ड ब्लॉक होने का मैसेज भेज कर ठगी
गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा को गुप्त सूचना मिली कि सिहोडीह के एक होटल में कुछ साइबर क्रिमिनल्स लोगों को फोन पे, पेटीएम का ऑनलाइन लिंक बना कर लोगों से पैन कार्ड ब्लॉक होने का मैसेज भेज कर ठगी कर रहे हैं. सूचना के बाद त्वरित एक्क्शन लेते हुए एक टीम का गठन किया गया और उस होटल से आरोपी शंकर मंडल को गिरफ्तार किया गया.
Also Read: SMS पर शॉर्ट URL के जरिये हो रही धोखाधड़ी, सरकार ने जारी की चेतावनी
पांच लाख लोगों का मोबाइल नंबर मिला
गिरफ्तार साइबर क्रिमिनल शंकर के पास से पुलिस ने दो मोबाइल फोन बरामद किया. जब शंकर के मोबाइल फोन की जांच की गई, तो उसमें यूपीआई, योनो, रिलायंस डीजिटल का वाउचर से ट्रांजैक्शन का वीडियो, एक्सिस बैंक का लॉगिंग स्क्रीनशॉट एवं अन्य बैंक के जरिये किये गए अवैध ट्रांजैक्शन का साक्ष्य मिला. इसके अलावा मोबाइल के एक शीट में करीब पांच लाख लोगों का मोबाइल नंबर और डेटा पाया गया. पूछताछ में शंकर ने अपने कई साथियों का नाम बताया है, जिसे लेकर पुलिस छापामारी कर रही है.
गूगल पे से उड़ाये 30 हजार
पुलिस लगातार साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी अभियान चला रही है. हाल के 10 दिनों में 12 से अधिक साइबर क्रिमिनल्स को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. ये सभी साइबर क्रिमिनल बैंक में रखे गरीबों के पैसे की ठगी करते हैं. वहीं, गुमला में भी साइबर क्रिमिनल्स ने एक महिला से 29,804 रुपये की ठगी की.
Also Read: Cyber Fraud से बचाने में TrueCaller की मदद लेगी पुलिस, ये है प्लान
पीड़ित ने बताया कि पिछले दिनों मोबाइल नंबर पर एक कॉल आया. फोन करनेवाले ने खुद को गुमला सदर अस्पताल का कर्मी बताया. कहा कि आपके बच्चे के इलाज का पैसा अकाउंट में नहीं जा रहा है, इसलिए आप गूगल पे का नंबर दीजिए. इस पर साइबर क्रिमिनल को गूगल पे का नंबर दिया गया. इसके बाद साइबर क्रिमिनल ने पीड़ित को एक रुपया भेजा.
रुपया रिसीव करने के कुछ देर बाद उसके अकाउंट से पहले 9,805 रुपये ट्रांसफर हो गए. फिर, कुछ देर बाद 19,999 रुपये कट गए. इसके बाद से साइबर क्रिमिनल्स ने अपना मोबाइल बंद कर दिया. ठगे जाने का एहसास होने के बाद पीड़ित ने थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग करते हुए ठगी के रुपये वापस दिलाने की मांग की है.
Also Read: Online Fraud: ऑनलाइन फ्रॉड से जुड़ी यह खबर आपको कर देगी हैरान, कहीं आप भी तो नहीं बने शिकार