ChatGPT Misuse: माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) समर्थित ओपन एआई (OpenAI) का चैटबॉट (Chatbot) चैटजीपीटी (ChatGPT) दिनोंदिन पॉपुलर हो रहा है. आलम यह है कि इसकी लोकप्रियता का फायदा साइबर अपराधी चैटजीपीटी की लोकप्रियता का फायदा उठाकर वैध फेसबुक खातों का दुरुपयोग मालवेयर फैलाने में कर रहे हैं. साइबर इंटेलीजेंस कंपनी क्लाउडसेक ने यह बात कही है. क्लाउडसेक की जांच में पता चला कि 13 फेसबुक पेज या खाते ऐसे हैं जिनका इस्तेमाल साइबर अपराधी फेसबुक विज्ञापन के जरिये मालवेयर फैलाने के लिए कर रहे हैं. इनमें भारतीय सामग्री वाले खाते या पेज भी शामिल हैं और इन सबके कुल पांच लाख से अधिक फॉलोअर हैं.
कंपनी में साइबर आसूचना विश्लेषक बबलू कुमार ने कहा, साइबर अपराधी चैटजीपीटी का फायदा उठा रहे हैं, वैध फेसबुक खातों का दुरुपयोग कर विज्ञापनों के जरिये मालवेयर फैला रहे हैं और फेसबुक के उपयोगकर्ताओं के व्यापक आधार का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. ये उपयोगर्ताओं की सुरक्षा को जोखिम में डाल रहे हैं. हमारी जांच में पता चला कि 13 पेज जिनके पांच लाख से अधिक फॉलोअर हैं उन्हें साइबर अपराधियों ने हड़प लिया. (भाषा इनपुट के साथ)
Also Read: ChatGPT भी आया डेटा लीक की चपेट में, यूजर्स की कार्ड डीटेल्स हुईं रिवील, घंटों ठप रहा चैटबॉट