16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jio Vs Airtel: 365 दिनों तक मिलेगा 2GB डेली डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, किसमें फायदा ज्यादा?

daily 2gb best 4g data plan, reliance jio 2399 plan, airtel 2498 plan, jio best plan, jio best recharge, airtel best plan, airtel best recharge, jio 4g, airtel 4g, jio data pack, airtel data pack: रिलायंस जियो और एयरटेल ने यूजर्स की जरूरत के हिसाब से एक से बढ़कर एक प्लान्स पेश किये हैं. दोनों कंपनियों ने हाल ही में सालाना प्लान भी उतारा है, जिसमें आपको एक बार रिचार्ज कराने के बाद 365 दिनों तक रोजाना 2GB डेटा, अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग और मैसेज की सुविधाएं मिलती हैं. आइए तफ्सील से जानें किस कंपनी के किस प्लान में क्या फायदे मिल रहे हैं-

Reliance Jio Vs Airtel – Annual Prepaid Pack Plans Compared: रिलायंस जियो और एयरटेल ने यूजर्स की जरूरत के हिसाब से एक से बढ़कर एक प्लान्स पेश किये हैं. दोनों कंपनियों ने हाल ही में सालाना प्लान भी उतारा है, जिसमें आपको एक बार रिचार्ज कराने के बाद 365 दिनों तक रोजाना 2GB डेटा, अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग और मैसेज की सुविधाएं मिलती हैं. आइए तफ्सील से जानें किस कंपनी के किस प्लान में क्या फायदे मिल रहे हैं.

कोरोना वायरस की वजह से देशभर में लॉकडाउन लागू है. ऐसे में ज्यादातर लोग घरों में बंद हैं. सरकारी और निजी क्षेत्र के कर्मचारी अपने दफ्तर का काम घर से कर रहे हैं. घर में बच्चे भी स्कूल बंद होने की वजह से ऑनलाइन ही पढ़ाई कर रहे हैं. इसके अलावा, लोग अपने दोस्तों या रिश्तेदारों से बात करने के लिए वीडियो कॉल की मदद ले रहे हैं.

Also Read: Jio 999 Plan: 3 महीने तक 3GB डेली डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग फ्री

जाहिर है, ऐसे में लोगों को अच्छे और किफायती डेटा प्लान की जरूरत होगी. इसी बात को ध्यान में रखते हुए देश की टॉप टेलीकॉम कंपनियों रिलायंस जियो (Reliance Jio) और एयरटेल (Airtel) ने यूजर्स की जरूरत के हिसाब से एक से बढ़कर एक प्लान्स पेश किये हैं. दोनों कंपनियों ने हाल ही में सालाना प्लान भी उतारा है, जिसमें आपको एक बार रिचार्ज कराने के बाद 365 दिनों तक रोजाना 2GB डेटा, अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग और मैसेज की सुविधाएं मिलती हैं. आइए तफ्सील से जानें किस कंपनी के किस प्लान में क्या फायदे मिल रहे हैं-

Also Read: JIO Airtel ला रहे VoWiFi, अब बिना नेटवर्क के फोन पर Free में होगी बात

रिलायंस जियो का 2,399 रुपये वाला प्लान (Jio Rs 2399 Yearly Plan)

जियो ने नया 2,399 रुपये कीमत वाला एन्युअल प्लान कुछ दिन पहले ही लॉन्च किया गया है. इस प्लान में यूजर्स को रोज 2 जीबी हाई स्पीड डेटा मिलता है और इसकी वैलिडिटी 365 दिन की है. इस तरह प्लान में कुल 730 जीबी डेटा पूरे साल भर के लिए मिलता है. साथ ही जियो से जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और बाकी नेटवर्क्स पर कॉल्स के लिए 12,000 FUP मिनट्स दिये जा रहे हैं. जियो का यह प्लान रोज 100 फ्री एसएमएस भी ऑफर करता है. इसके अलावा यूजर्स को जियो ऐप्स जैसे- JioCinema और JioSaavan का सब्सक्रिप्शन भी वैलिडिटी पीरियड तक मिल जाता है.

Also Read: Jio Phone में आया आरोग्य सेतु ऐप, कोरोना वायरस से जंग में मिलेगी मदद

एयरटेल का 2,498 रुपये वाला प्लान (Airtel Rs 2498 Yearly Plan)

एयरटेल ने 2,498 रुपये वाला प्लान नया उतारा है. 365 दिनों की वैलिडिटी वाले इस प्लान में रोज 2 जीबी डेटा मिलता है, यानी कुल 730 जीबी डेटा. सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज 100 फ्री एसएमएस यूजर्स को मिलते हैं. प्लान के एडिशनल बेनिफिट्स के रूप में यूजर्स को Airtel Xstream Premium, ZEE5 Premium और एयरटेल मोबाइल सिक्योरिटी एंटी-वायरस सॉल्यूशन मिलता है. एयरटेल का यह प्लान Wynk Music का सब्सक्रिप्शन, फ्री हैलोट्यून्स और FASTag पर 150 रुपये का कैशबैक भी यूजर्स को ऑफर करता है. इसके अलावा, प्लान में Shaw Academy की ओर से मिलने वाले फ्री ऑनलाइन कोर्सेज का ऐक्सेस भी 28 दिन के लिए प्रदान किया जा रहा है.

Also Read: Airtel और Nokia के बीच हुई 7,636 करोड़ रुपये की डील, ग्राहकों को होंगे ये फायदे
Also Read: Reliance Jio New Offer: प्लान खत्म होने पर भी मिलेगी अनलिमिटेड कालिंग
Also Read: Reliance Jio का धमाकेदार ऑफर, FREE मिलेगा 2GB एक्स्ट्रा डेली डाटा
Also Read: Reliance Jio लाया धाकड़ Add On डेटा प्लान, मिलेंगे बड़े फायदे
Also Read: 21 रुपये में 2GB! Jio का डेली डेटा खत्म हो जाए, तो ये ट्रिक अपनाएं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें