11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Thar Vs Jimny: क्या महिंद्रा थार के सामने फुस्स हो गयी मारुति जिम्नी? बिक्री के मद्देनजर समझिए क्या है असलियत

Thar Vs Jimny: महिंद्रा थार और मारुति जिम्नी में काफी समानताऐं हैं. 4X4 ड्राइव वाली ये दोनों एसयूवी कम कीमत होने की वजह से ग्रहाकों को अपनी ओर आकर्षित करने में सक्षम है मगर बिक्री की लिहाज से मारुति जिम्नी थार के सामने काफी पिछड़ती हुई नजर आ रही है.

भारत की सबसे पसंदीदा ऑफ-रोड 4X4 महिंद्रा थार (Mahindra Thar) को टक्कर देने की नियत से कुछ महीने पहले लॉन्च मारुति जिम्नी (Maruti Jimny) अब थार के सामने फुस्स… होते हुए नजर आ रही. एक तरफ जहां जीमनी इंटरनेशनल मार्केट में छायी हुई है वहीं भारतीय कार में में वो अपने प्रतिद्वंदी महिंद्रा था के सामने कहीं खड़े हुए नजर नहीं आती.

महिंद्रा थार और मारुति जिम्नी में काफी समानताऐं

महिंद्रा थार और मारुति जिम्नी में काफी समानताऐं हैं. 4X4 ड्राइव वाली ये दोनों एसयूवी कम कीमत होने की वजह से ग्रहाकों को अपनी ओर आकर्षित करने में सक्षम है मगर बिक्री की लिहाज से मारुति जिम्नी थार के सामने काफी पिछड़ती हुई नजर आ रही है.

सेल्स के मामले में पिछड़ी Jimny 

बात अगर सेल्स की करें तो सितंबर 2023 में महिंद्रा थार 5,951 यूनिट्स की बिक्री के साथ कार सेल्स की सूची में पच्चीसवीं स्थान पर है. वहीं अच्छी शुरूआत करने के बाद भी जिम्नी बिक्री में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है. बीते सितंबर महीने में जिम्नी की केवल 2,651 यूनिट्स की बिकी है.

Mahindra Thar Specification 

महिंद्रा थार एक मध्यम आकार की एसयूवी है जो दो इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है: एक 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और एक 2.2-लीटर डीजल इंजन. पेट्रोल इंजन 150 हॉर्सपावर और 320 एनएम का टॉर्क पैदा करता है, जबकि डीजल इंजन 130 हॉर्सपावर और 320 एनएम का टॉर्क पैदा करता है. दोनों इंजनों को 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जाता है.

Maruti Jimny Specification 

वहीं मारुति जिम्नी एक छोटी आकार की एसयूवी है जो केवल एक इंजन विकल्प के साथ उपलब्ध है: एक 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन. यह इंजन 102 हॉर्सपावर और 130 एनएम का टॉर्क पैदा करता है. जिम्नी को केवल पांच-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जाता है.

Maruti jimny ने Thar से ली सीख, मगर फिर भी पिछड़ गई 

Maruti jimny ने Mahindra Thar के ड्रा-बैक को समझते हुए कई अलग सुविधाएं जोड़ी थीं. महिंद्रा थार में में सिर्फ चार दरवाजे हैं जिससे की बैक सीट पर बैठने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता था. वहीं मारुति जिम्नी को एक प्रॉपर 5-सीटर ऑफ रोड एसयूवी के तौर पर पेश किया गया. इसके मिडिल रो में चेयर सीटें दी गई हैं जिसमें तीन लोग आसानी से बैठ सकते हैं. अब महिंद्रा थार बहुत जल्द 5 डोर ऑप्शन के साथ लॉन्च होने वाली है.

Maruti jimny and Mahindra Thar Price

बात अगर प्राइस की की जाए तो थार की कीमत 9.50 से शुरू होकर 16 लाख तक जाती है वहीं मारुति Jimny का एक्स शो-रूम प्राइस 15.05 लाख रुपये है. कीमत की लिहाज से दोनों एसयूवी एक अच्छा विकल्प है, बावजूद इसके Jimny की बिक्री थार के मुकाबले बहुत कम है.

Also Read: Mahindra Thar Finance Plan: इस फेस्टिवल सीजन मात्र 1.30 लाख रुपये में घर ले जाएं ब्रांड न्यू महिंद्रा थार!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें