मारुति सुजुकी ने फेस्टिवल सीजन में अपनी नेक्सा कारों पर आकर्षक डिस्काउंट ऑफर देकर ग्राहकों को एक बेहतर खरीदारी का अवसर दिया है. यह डिस्काउंट फेस्टिव सीजन में कार खरीदने की योजना बना रहे ग्राहकों के लिए एक अच्छा मौका है. मारुति सुजुकी ने फेस्टिव सीजन से पहले अपनी नेक्सा पोर्टफोलियो में शामिल तीन बेस्ट सेलिंग कारों पर 65,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया है.
अगर आप भी मारुति सुजुकी की इन तीनों में से कोई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो बिना देर किए यहां जान लीजिए कि सितंबर के महीने में इन तीनों में से किस कार को खरीदने पर आपको सबसे ज्यादा फायदा हो सकता है.
Maruti Baleno नेक्सा ब्रांड की सबसे सफल कार है और पिछले महीने अगस्त में यह देश में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी भी थी. पेट्रोल 5-स्पीड मैनुअल, 5-स्टेप एएमटी और सीएनजी सहित बलेनो की पूरी रेंज पर 35,000 रुपये तक की छूट मिल रही है. इसमें एक्सचेंज ऑफर, कस्टमर बेनिफिट और यदि खरीदार 2 सितंबर से 19 सितंबर तक वाहन बुक करता है तो 5,000 रुपये का स्पेशल फेस्टिव डिस्काउंट भी मिलेगा. बलेनो रेंज की शुरुआती कीमत 6.61 लाख रुपये से शुरू होकर 9.88 लाख रुपये, एक्स-शोरूम तक है.
मारुति सुजुकी लगातार दो महीनों तक Maruti Ciaz पर 48,000 रुपये तक की छूट देती रही. मिड साइज सेडान 1.5-लीटर पेट्रोल द्वारा संचालित होती है जिसका आउटपुट 103bhp और 138Nm टॉर्क है. यह 5-स्पीड मैनुअल या 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक में उपलब्ध है. Ciaz की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 9.30 लाख रुपये से शुरू होकर 12.45 लाख रुपये तक है.
Maruti Ignis पर सबसे ज्यादा 65,000 रुपये तक का ऑफर है, जो मैनुअल वर्जन पर उपलब्ध है. वहीं ऑटोमैटिक ट्रिम पर 55,000 रुपये तक की छूट मिलती है. इग्निस में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन है जो 82bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क देता है. इसे या तो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 5-स्टेप एएमटी से जोड़ा गया है. इग्निस की एक्स-शोरूम कीमत 5.84 लाख रुपये से शुरू होकर 8.30 लाख रुपये तक है.
मारुति सुजुकी ने अपनी नेक्सा कारों पर आकर्षक डिस्काउंट ऑफर करके ग्राहकों को एक बेहतर खरीदारी का अवसर दिया है। यह डिस्काउंट फेस्टिव सीजन में कार खरीदने की योजना बना रहे ग्राहकों के लिए एक अच्छा मौका है. यह डिस्काउंट 31 अक्टूबर, 2023 तक लागू है.
Also Read: PM Modi Birthday Special: पीएम मोदी की कार Mercedes Maybach S-650 पर हर हमला है बेअसर! जानें इसकी खासियत?