21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ALERT: सोशल मीडिया पर अगर शेयर की बच्चों की ऐसी तस्वीरें, तो पड़ सकते हैं आफत में; पुलिस ने किया सावधान

kids photo on social media - लोग अपने बच्चों की तस्वीरें भी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर बेफिक्र होकर शेयर करते हैं. कहीं घूमने - फिरने गये, बच्चे का बर्थ डे हो या बच्चे ने क्लास में टॉप किया हो, लोग बात - बात पर बच्चे की तस्वीर शेयर कर देते हैं. अगर आप भी ऐसा करते हैं, तो ऐसा करने से बचें.

Do Not Share Kids Pics On Social Media – लोगों के सिर पर सोशल मीडिया का नशा इस कदर हावी हो गया है कि लोग अपनी हर एक एक्टिविटी सोशल मीडिया पर शेयर कर देते हैं. यहां तक कि लोग अपने बच्चों की तस्वीरें भी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर बेफिक्र होकर शेयर करते हैं. कहीं घूमने – फिरने गये, बच्चे का बर्थ डे हो या बच्चे ने क्लास में टॉप किया हो, लोग बात – बात पर बच्चे की तस्वीर शेयर कर देते हैं. यही नहीं, कई लोग तो बच्चों के जन्म लेते ही उनका सोशल मीडिया अकाउंट बना देते हैं. अगर आप भी ऐसा करते हैं, तो ऐसा करने से बचें.

पुलिस ने किया सावधान

आप यह जानकर हैरान हो सकते हैं कि दुनिया के सबसे बड़े सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स वाली मेटा कंपनी के मालिक मार्क जुकरबर्ग भी अपने बच्चों की तस्वीरें जब सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं, तो चेहरा ब्लर यानी धुंधला कर देते हैं. ऐसा कई बड़े सेलेब्रिटीज भी करते हैं, लेकिन हमारे और आपके जैसे आम लोग ऐसा नहीं करते हैं. अापकी जानकारी के लिए बता दें कि पुलिस ने बच्चों की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करने को लेकर चेतावनी दी है.

Also Read: WhatsApp पर मैसेज भेजकर किसी ने कर दिया है डिलीट, तो यह है Deleted Message पढ़ने का सीक्रेट तरीका

सोशल मीडिया पर बच्चों की तस्वीरें पोस्ट खतरनाक

असम पुलिस ने एक ट्वीट किया है. इसमें कहा गया है कि माता-पिता अपने बच्चे को ‘शेयरेंटिंग’ के खतरों से बचाएं. पोस्ट में बच्चों की चार अलग-अलग तस्वीरें हैं. इनमें से सभी पर एक मैसेज था, जो बच्चों की ओर से दिया गया है. इसे शेयरेंटिंग (Sharenting) नाम दिया गया है. शेयरेंटिंग का मतलब है- जब माता-पिता अपने बच्चों के बारे में सेंसिटिव कंटेंट सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं या उनकी तस्वीरें सार्वजनिक तौर पर सोशल प्लैटफॉर्म पर शेयर करते हैं. एक्सपर्ट्स की मानें ताे इससे माता-पिता-बच्चे के रिश्ते को नुकसान पहुंच सकता है. इस ट्वीट के साथ #DontBeASharent का इस्तेमाल किया गया है.

साइबर बुलिंग का शिकार हो सकते हैं बच्चे

सबसे पहले तो छोटे बच्चों को पता नहीं होता है कि सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरों का पूरा एल्बम बनकर तैयार रखा हुआ है. जब बच्चे बड़े होते हैं तो इन्हीं तस्वीरों की वजह से उन्हें साइबर बुलिंग का सामना करना पड़ता है. साइबर बुलिंग में सोशल मीडिया यूजर बच्चे की तस्वीरों का मजाक उड़ाते हैं और यहां तक कि धमकाते भी हैं. इसका बुरा असर बच्चों पर पड़ता है. इसके अलावा, यह भी संभव है कि बच्चे बड़े होने के बाद मां-बाप से सवाल करें कि बिना उनकी मर्जी के, उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर क्यों शेयर की गईं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मार्क जुकरबर्ग, बिल गेट्स, स्टीव जॉब्स भी अपने बच्चों या परिवार की तस्वीरें सोशल साइट पर शेयर करने से बचते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें