19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

iPhone 12 क्या 5G सपोर्ट करता है?

iPhone 12 5G - लोग यह जानना चाहते हैं कि क्या उनके फोन में 5जी चलेगा. ज्यादा सवाल लोग नॉलेज शेयरिंग प्लैटफॉर्म पर पूछ रहे हैं कि क्या आईफोन 12 पर 5जी नेटवर्क सपोर्ट करेगा? लोग इस प्लैटफॉर्म पर अपने स्तर से जवाब भी दे रहे हैं. आइए जानें-

5जी सर्विस की भारत में शुरुआत हो चुकी है. भारत की टॉप टेलीकॉम कंपनियों, जियो (Reliance Jio) और एयरटेल (Airtel) ने देश अलग-अलग हिस्सों में 5जी नेटवर्क सर्विस रोलआउट कर दी है और इनका लक्ष्य इस साल के अंत तक देशभर में 5G का जाल बिछा देने का है. ऐसे में लोग यह जानना चाहते हैं कि क्या उनके फोन में 5जी चलेगा. ज्यादा सवाल लोग नॉलेज शेयरिंग प्लैटफॉर्म कोरा डॉट कॉम (Quora.com) पर पूछ रहे हैं कि क्या आईफोन 12 पर 5जी नेटवर्क सपोर्ट करेगा? लोग इस प्लैटफॉर्म पर अपने स्तर से जवाब भी दे रहे हैं. आइए जानें-

Deals24/6 यूजरनेम से जवाब आया है- हां, कुछ नये आईफोन मॉडल 5जी नेटवर्क कनेक्टिविटी को सपोर्ट करते हैं. iPhone 12 सीरीज, जो 2020 में जारी की गई थी, 5G कनेक्टिविटी काे सपोर्ट करती है, जिसमें iPhone 12, iPhone 12 Mini, iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max शामिल हैं. ये मॉडल 5G एंटेना से लैस हैं और दोनों को ऐक्सेस करने की क्षमता रखते हैं.

Also Read: iPhone Price: महंगा हो सकता है आपका चहेता आईफोन, वजह सनसनीखेज है

Shakir Ahmad नाम के यूजर ने लिखा है- जी हां, iPhone 12 5G को सपोर्ट करता है. इसमें सब-6GHz और मिलीमीटर वेव बैंड दोनों पर 5G कनेक्टिविटी है, जो 4G LTE की तुलना में तेज गति और बेहतर नेटवर्क दक्षता प्रदान करता है.

Arjun Agarwal का जवाब है- हां. iPhone 12 Apple की ओर से 5G की पेशकश करने वाला पहला फोन है. 5G नेटवर्क दो प्रकार के होते हैं – तेज mmWave और धीमा सब-6GHz. सब-6GHz अभी भी पारंपरिक 4G की तुलना में बहुत तेज है और इसमें mmWave की तुलना में व्यापक रेंज है. नयी तकनीक से सावधान रहनेवालों के लिए iPhone 12 और iPhone 12 Max का केवल 4G संस्करण उपलब्ध होने की भी अफवाह है. संक्षेप में कहें, तो हां iPhone 12 लगभग निश्चित रूप से 5G का समर्थन करेगा. अगर वह नहीं करता, तो Apple अपने प्रतिद्वंद्वियों से पीछे होता. दुनियाभर के अधिकांश देशों में, iPhone 12 श्रृंखला के सभी चार मॉडल केवल सब-6Ghz नेटवर्क का सपोर्ट करते हैं. अमेरिका में (और संभवत: अन्य देशों में जहां एमएमवेव नेटवर्क हैं), आईफोन 12 सीरीज में एमएमवेव सपोर्ट होगा.

Vivaan Bakshi नाम के यूजर का रिप्लाई है- iPhone 12 लॉन्च के बारे में सबसे बड़ी बात 5G थी. वास्तव में, नये iPhone 12 उत्पादों की पूरी श्रृंखला 5G-तैयार है और केवल एक संस्करण नहीं है.

Aarav Agarwal ने रिप्लाई किया है- अपने वर्चुअल इवेंट के दौरान, कंपनी ने अपने iPhone 12 लाइनअप का अनावरण किया और सभी चार नये डिवाइस 5G के साथ आते हैं, जिसमें अल्ट्रा-फास्ट मिलीमीटर वेव संस्करण भी शामिल है. 5.4-इंच iPhone 12 मिनी, 6.1-इंच iPhone 12, 6.1-इंच iPhone 12 Pro और 6.7-इंच iPhone 12 Max पैक Apple द्वारा वर्षों में किये गए कुछ सबसे बड़े एडवांस हैं.

Vihaan Kulkarni ने लिखा है- हां यह है. iPhone 12 लॉन्च की सबसे बड़ी बात 5G थी. Apple ने यह कहने के लिए मंच लिया कि 5G अब वास्तविक हो गया है, और Verizon 5G के लिए Apple के हीरो नेटवर्क के रूप में चर्चित था. यह साफ है कि Apple नये iPhone 12 सीरीज के साथ 5G पर दांव लगा रहा है, क्योंकि चारों मॉडल 5G को सपोर्ट करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें