21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ducati Panigale V2 : डुकाटी लायी 21 लाख की बाइक, जानिए कीमत और खूबियां

Ducati Panigale V2 Price: इटली की सुपरबाइक विनिर्माता कंपनी डुकाटी ने अपनी 'पैनिगेल वी2' का स्पेशल एनिवर्सरी संस्करण पेश किया है. इसकी शोरूम कीमत 21.3 लाख रुपये है.

Ducati Panigale V2 Price : इटली की सुपरबाइक विनिर्माता कंपनी डुकाटी ने अपनी ‘पैनिगेल वी2’ का स्पेशल एनिवर्सरी संस्करण पेश किया है. इसकी शोरूम कीमत 21.3 लाख रुपये है. डुकाटी इंडिया ने बुधवार को एक बयान में कहा कि सीमित संख्या में पेश की गई यह मोटरसाइकल 2001 में ट्रॉय बेलिस द्वारा जीते गए पहले विश्व सुपरबाइक खिताब के डुकाटी 996 आर से प्रेरित है. कंपनी ने बताया कि यह नया संस्करण लिथियम आयन बैटरी और एक सीटर होने के कारण पैनिगेल वी2 के सामान्य मॉडल से तीन किलो हल्का है. इसमें 955 सीसी का ट्विन-सिलेंडर इंजन लगा है.

Also Read: Ducati लायी 950cc की नयी स्पोर्ट्स बाइक Hypermotard, कीमत 13 लाख से शुरू
ट्रॉय बेलिस का विनिंग नंबर 21

Panigale V2 स्पेशल एडिशन बाइक डुकाटी 996 आर की याद दिलाती है, जिसपर ट्रॉय बेलिस (Troy Bayliss) ने अपना पहला खिताब जीता था. Panigale V2 पर आधारित, इस स्पेशल एडिशन बाइक पर ट्रॉय बेलिस का विनिंग नंबर 21 और इटली के फ्लैग के रंग का भी इस्तेमाल किया गया है. यह ट्रॉय बेलिस द्वारा इस्तेमाल किये गए 996 R से इंस्पायर्ड है, जिसपर बेलिस ने 2001 में अपना पहला विश्व चैम्पियनशिप खिताब जीता था.

Also Read: Ducati की नयी सुपरबाइक SuperSport 950 देखी आपने? मिलेंगे होश उड़ानेवाले फीचर्स
इंजन की बात

Ducati Panigale V2 का इंजन 955 सीसी का है, जो 155 बीएचपी की मैक्सिमम पॉवर और 104 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इस रेसिंग बाइक के चेचिस की बात करें, तो यह मोनोकॉक फ्रेम पर आधारित है, जो स्पोर्टी डिजाइन से इंस्पायर्ड है. लिथियम आयन बैटरी को अपनाकर और सिंगल-सीटर कॉन्फिगरेशन के साथ यह स्पेशल एडिशन बाइक अपने स्टैंडर्ड वर्जन Panigale V2 से 3 किलो हल्की है. (इनपुट : भाषा)

Also Read: Ducati का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, वजन केवल 12 किलोग्राम, कीमत 40 हजार रुपये से कम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें