25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ducati Scrambler के नये मॉडल्स देखे आपने? कीमत से लेकर फीचर्स तक क्या कुछ बदला, जानें यहां

Ducati Scrambler Nightshift and Desert Sled Price in India: इटली की सुपरबाइक कंपनी डुकाटी ने अपनी दमदार मोटरसाइकिल स्क्रैंबलर के दो बीएस छह मॉडल- नाइटशिफ्ट और डेजर्ट स्लेड पेश किये हैं, जिनके खूब चर्चे हैं.

Ducati Scrambler Nightshift and Desert Sled Price in India: इटली की सुपरबाइक कंपनी डुकाटी ने अपनी दमदार मोटरसाइकिल स्क्रैंबलर के दो बीएस छह मॉडल- नाइटशिफ्ट और डेजर्ट स्लेड पेश किये हैं, जिनके खूब चर्चे हैं.

Ducati Scrambler Nightshift का एक्स शो रूम प्राइस 9.80 लाख रुपये है, जबकि Ducati Desert Sled का एक्स शो रूम प्राइस 10.89 लाख रुपये है. Ducati Scrambler Nightshift कैफे रेसर स्टाइल के साथ एक टूरिंग मोटरसाइकिल है, जबकि डेजर्ट स्लेड Scrambler रेंज में प्रसिद्ध ऑफ-रोड बाइक है.

डुकाटी नाइटशिफ्ट और डेजर्ट स्लेड की कीमत इनके BS6 मॉडल्स की तुलना में काफी ज्यादा है. BS4 डेजर्ट स्लेड को 2019 में 9.93 लाख रुपये पर लॉन्च किया गया था. वहीं, Nightshift बीएस4 स्क्रैम्बलर कैफे रेसर की कीमत 9.78 लाख रुपये थी.

Also Read: Hero MotoCorp ने लॉन्च किया Destini, Maestro Edge 110 स्पेशल एडिशन, जानें कीमत

New Ducati Scrambler बाइक्स की बुकिंग दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, हैदराबाद, बेंगलुरु, कोच्चि, कोलकाता और चेन्नई में डुकाटी की डीलरशिप में पहले ही शुरू हो चुकी है. इनकी डिलीवरी जल्द शुरू की जाएगी. इससे पहले लग्जरी बाइक कंपनी ने कहा था कि वह 12 मॉडल उतारेगी. इनमें नये और बीएस-छह अनुकूल मॉडल दोनों होंगे.

डुकाटी इंडिया के प्रबंध निदेशक बिपुल चंद्रा ने कहा कि स्क्रैंबलर डुकाटी की ओर से परंपरा से हटकर यात्रियों के अनुकूल बाइक है. स्क्रैम्बलर डुकाटी के लाइनअप का सबसे प्रसिद्ध मॉडल है. हम नयी स्क्रैम्बलर नाइटशिफ्ट और डेजर्ट स्लेज को पेश करते हुए खुश हैं. डुकाटी स्क्रैंबलर नाइटशिफ्ट अन्य स्क्रैम्बलर बाइक के जैसी ही दिखती है. दोनों मॉडलों में एल-ट्विन दो वॉल्व का इंजन है.

Ducati Scrambler Nightshift के लुक की बात करें, तो इसमें एक स्टील ट्रेलिस फ्रेम पर एविएटर ग्रे रंग स्कीम दी गई है. साथ ही, इसमें नयी कैफे रेसर स्टाइल फ्लैट सीट, पिरेली MT60 टायर, स्पोक व्हील, साइड नंबर प्लेट और एलईडी लाइटिंग दी गई है.

Also Read: Best Bikes Under 50K: ये हैं देश की सबसे सस्ती बाइक्स, जानिए इनकी खूबियां

Ducati Scrambler Desert Sled डुकाटी स्क्रैम्बलर डेजर्ट स्लेड में ऊंचा फ्रंट मडगार्ड, फैले हुए रियर फेंडर, मैटल बैश प्लेट और पिरेली स्कॉर्पियन आरटीआर एसटी टायर मिलता है. बाइक के लुक को बढ़ाने के लिए गोल्डन रिम्स, काले फ्रेम, काले फॉक्स और ब्लैक-आउट मैकेनिकल बिट्स दिये गए हैं. स्क्रैंबलर डेजर्ट स्लेज को टैंक और मडगार्ड पर लाल और सफेद डीटेलिंग के साथ एक स्पार्कलिंग ब्लू आईवरी कलर दिया गया है.

Ducati Scrambler Nightshift and Desert Sled बाइक्स में 893 सीसी, ट्विन-सिलिंडर इंजन का प्रयोग किया गया है, जो 72 बीएचपी की पावर और 66 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसे हाइड्रॉलिक तकनीक के जरिये से स्लिपर क्लच के साथ छह-स्पीड गियरबॉक्स से कनेक्ट किया गया है.

Also Read: Bajaj Auto ने लॉन्च की जबरदस्त माइलेज देने वाली नयी Platina 100 ES

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें