16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

New E-Scooter: इस कंपनी ने पेश किये दो इलेक्ट्रिक स्कूटर, शानदार लुक के साथ मिलेंगे दमदार फीचर्स

iVOOMi ने Energy S1 और Jeet इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च किये हैं. दोनों हाई स्पीड ई-स्कूटर 60 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड और सिंगल चार्ज पर 130 किमी की रेंज देने में सक्षम हैं.

New E-Scooter : भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर का बाजार बड़ी तेजी से बढ़ रहा है. नयी-नयी कंपनियां तरह-तरह के डिजाइन वाले मॉडल लॉन्च कर रही हैं. इसी बीच, iVOOMi ने Energy S1 और Jeet इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च किये हैं. कंपनी के दावे के अनुसार, दोनों हाई स्पीड ई-स्कूटर 60 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड और सिंगल चार्ज पर 130 किमी की रेंज देने में सक्षम हैं. आइए जानें इस ई-स्कूटर की कीमत और खूबियों के बारे में-

कीमत की बात

iVOOMi इलेक्ट्रिक स्कूटर तीन कलर ऑप्शन- रेड, ब्लू और ग्रे में आते हैं. iVOOMi Jeet दो वेरिएंट में उपलब्ध है. कंपनी ने जहां Jeet Pro की कीमत 92,999 रुपये, वहीं Jeet 82,999 की कीमत तय की है. वहीं, iVOOMi Energy S1 की एक्स-शोरूम कीमत 85,000 रुपये रखी गई है.

Also Read: e-scooter Price Hike: 45 हजार रुपये तक महंगे हो जाएंगे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स, खबर पढ़कर लगेगा झटका
खास फीचर्स

iVOOMi Jeet और Jeet Pro में 1.5kw-2kW बैटरी पैक हैं, जो एक बार चार्ज करने पर 130Km रेंज का दावा करते हैं. इन EVs का ग्राउंड क्लीयरेंस 170mm है. यह फाइंड माई स्कूटर, 30L बड़े बूट स्पेस, पार्किंग असिस्ट और USB चार्जिंग पोर्ट फीचर्स को पैक करता है. आईवूमी का कहना है कि EVs में प्रीमियम डिजाइन और अल्ट्रा-पावरफुल बिल्ड है.

मोटर और पावर

iVOOMi Energy S1 में 60वी 2.0 किलोवाट की स्वैपेबल लीथियम-आयन बैटरी है, जिसके बारे में दावा किया गया है कि यह 4 घंटे में पूरी तरह चार्ज हो जाती है. EV में डिस्क ब्रेक और फुल चार्ज होने पर 115km/hr की टॉप स्पीड दी गई है. Energy S1 के सेंटर में एक 2KW इलेक्ट्रिक मोटर है, जो 65km/hr की रेंज देती है.

Also Read: EV News: इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की बढ़ी डिमांड, ताजा आंकड़ों पर डालें एक नजर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें