14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JLR Electric: 2030 तक Land Rover की बिक्री में 60 प्रतिशत हिस्सा EV का होगा

ब्रिटिश वाहन कंपनी पहले ही इस बात की पुष्टि कर चुकी है कि 2024 में उसकी उत्पाद श्रृंखला में शुद्ध रूप से इलेक्ट्रिक रेंज रोवर जुड़ने जा रही है.

JLR Electric Vehicle: लग्जरी कार विनिर्माता जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) का मानना है कि वर्ष 2030 तक वैश्विक स्तर पर उसके ब्रांड लैंड रोवर की कुल बिक्री में 60 प्रतिशत हिस्सा शुद्ध रूप से इलेक्ट्रिक संस्करणों की बिक्री से आयेगा.

टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली जेएलआर की योजना अपने लैंड रोवर पोर्टफोलियो में शुद्ध रूप से छह इलेक्ट्रिक संस्करण जोड़ने की है. इसकी शुरुआत वर्ष 2024 से होगी. ब्रिटिश वाहन कंपनी पहले ही इस बात की पुष्टि कर चुकी है कि 2024 में उसकी उत्पाद श्रृंखला में शुद्ध रूप से इलेक्ट्रिक रेंज रोवर जुड़ने जा रही है.

Also Read: JLR ने शुरू की Discovery Metropolitan Edition की बुकिंग, जानें इस 7-सीटर SUV के फीचर्स और कीमत

कंपनी की 2021-22 की वार्षिक रिपोर्ट में कहा गया है कि अगले चार साल में लैंड रोवर के साथ छह पूर्ण इलेक्ट्रिक संस्करण जुड़ेंगे. रिपोर्ट में कहा गया है कि इस कदम से कंपनी नीतिगत रुख में बदलाव के अनुरूप खुद को ढाल पाएगी. इसके अलावा वह उपभोक्ताओं की इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग को भी पूरा कर सकेगी.

कंपनी ने अपनी रिपोर्ट में शेयरधारकों को संबोधित करते हुए कहा है कि इलेक्ट्रिक वाहनों की स्वीकार्यता बढ़ रही है. हमारा अनुमान है कि 2030 तक वैश्विक स्तर पर लैंड रोवर की बिक्री में 60 प्रतिशत हिस्सा शुद्ध रूप से इलेक्ट्रिक का होगा. जेएलआर ने कहा कि इलेक्ट्रिक जगुआर के विकास पर भी काम चल रहा है. कंपनी ने कहा, पिछले 12 महीनों से हमारी जगुआर टीम शुद्ध रूप से इलेक्ट्रिक जगुआर के विकास की दिशा में काम कर रही है.

Also Read: JLR ने भारत में उतारी नयी Range Rover Evoque, जानें कीमत और फीचर्स की डीटेल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें