26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

EV Buyer’s Guide: इलेक्ट्रिक वाहन लेने से पहले जान लें ये बातें, बचेंगे नुकसान से

अगर आप भी अपने लिए एक इलेक्ट्रिक व्हीकल लेने की सोच रहें हैं तो इन बातों का ध्यान जरूर रखें, ये आपको भविष्य में आने वाली परेशानियों से बचाएंगे.

Electric Vehicles Buyer’s Guide: देश में लगातार बढ़ती फ्यूल की कीमतों के वजह से जनता काफी परेशान हो चुकी है. आम आदमी किसी ऐसे विकल्प की तलाश में है जिसका इस्तेमाल करके वह अपने पैसे बचा सके और साथ ही उसका काम भी पूरा हो जाए. भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के मार्केट ने आग पकड़ ली है. लोग काफी तेजी से पेट्रोल/डीजल इंजन छोड़ कर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की तरफ अपना रुख मोड़ रहे हैं. लेकिन, ऐसी कुछ बातें भी हैं जिनका ध्यान आपको रखना चाहिए एल्क्ट्रिक व्हीकल्स लेने से पहले. अगर आप भी आने वाले समय में अपने लिए एक इलेक्ट्रिक व्हीकल लेने की सोच रहे हैं तो यह स्टोरी आपके लिए काफी काम की साबित हो सकती है.

अपफ्रंट कॉस्ट का रखें ध्यान

अगर आपने अपने लिए एक इलेक्ट्रिक व्हीकल लेने की सोच ली है तो उसे लेने से पहले अपफ्रंट कॉस्ट के बारे में पता कर लें. अक्सर पेट्रोल/डीजल इंजन की तुलना में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर ज्यादा अपफ्रंट कॉस्ट चुकाना पड़ता है. अगर आप इलेक्ट्रिक वाहन लेने की सोच रहे है तो पहले इसकी तुलना फ्यूल से चलने वाली गाड़ियों से कर लें. ध्यान में रखें की ज्यादा लोन अमाऊंट होने की वजह से आपको हर महीने ज्यादा किश्त चुकानी पड़ेगी और इसकी वजह से आपके जेब पर भारी असर पड़ सकता है.

Also Read: EV सेक्टर में रोजगार को मिली रफ्तार, दो साल में 108% की उछाल, जानें क्या कहती है रिपोर्ट
मेंटेनेंस कॉस्ट का रखें ध्यान

किसी भी इलेक्ट्रिक वाहन को लेने से पहले यह जरूर पता कर लें की उसकी सर्विसिंग कैसी है. उसके प्रत्येक सर्विसिंग में कितने पैसे लग सकते हैं. इलेक्ट्रिक वाहनों की पार्ट्स की कीमत क्या होती है. इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखें. क्योंकि आप गाड़ी तो खरीद लेंगे लेकिन, उसपे आने वाले मेंटेनेंस कॉस्ट की वजह से परेशान भी रहेंगे.

सही वाहन का चुनाव

भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है. हर कंपनी इस फील्ड में उतरकर एक्सपेरिमेंट कर रही है. मार्केट में काफी सारे ऑप्शन भी मौजूद हैं जो हमें ज्यादा रेंज, बेहतर लुक और कमाल के फीचर्स प्रोवाइड करते हैं. ऐसे में जिम्मेदारी हमारी बनती है कि हम अपने लिए सही वाहन का चुनाव करें. आप इसके लिए पहले ही इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीद चुके कस्टमर्स से बात भी कर सकते हैं और उनसे उनकी राय भी जान सकते हैं. आप जिस वाहन को लेने की सोच रहे हैं उसके बारे में हर बात पता कर लें. इससे आपको अपने लिए सही वाहन चुनने में आसान होगी.

लोन पर इंटरेस्ट

अगर आप एक इलेक्ट्रिक व्हीकल लेने का मन बना चुके हैं तो पहले आपको बैंकों की तरफ से इलेक्ट्रिक वाहन और पेट्रोल/डीजल वाहन पर मिलने वाले लोन पर इंटरेस्ट रेट की आपस में तुलना कर लेनी चाहिए. अगर आप अच्छी तरह से जांच पड़ताल कर लेने के बाद कोई फैसला लेंगे तो आपके काफी सारे पैसे भी बच जाएंगे.

ऑफर और डिस्काउंट पर रखें नजर

आप सभी जानते ही होंगे की इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की खरीद पर हर राज्य सब्सिडी देती है. कई राज्यों में इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने पर आपको रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स भी नहीं चुकाना पड़ता है. ऐसे में इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीद कर आप अपने ढेर सारे पैसे बचा सकते हैं. आप जिस भी राज्य में हो इस बात का पता अवश्य लगा लें की आपके राज्य में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर सरकार की तरफ से कौन से ऑफर्स दिए जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें