19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Elon Musk और Bernard Arnault ने किया दुनिया का सबसे महंगा लंच, देखें इसपर Anand Mahindra का मजेदार ट्वीट

elon musk and bernard arnault lunch - दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) और दूसरे सबसे अमीर बर्नार्ड अरनॉल्ट (Bernard Arnault) ने मुलाकात के बाद लंच भी किया. कहा जा रहा है कि यह दुनिया का सबसे महंगा लंच था. लोग चर्चा कर रहे हैं कि इस सबसे महंगे लंच का पैसा किस अरबपति ने दिया.

Anand Mahindra Tweet: हालिया दिनों में पेरिस (Paris) में दुनिया के दो सबसे बड़े रईसों- एलन मस्क (Elon Musk) और बर्नार्ड अरनॉल्ट (Bernard Arnault) की मुलाकात हुई. दोनों अरबपतियों ने साथ में लंच भी किया. इन दोनों रईसों की नेटवर्थ 200 अरब डॉलर से ज्यादा है. इस विशिष्ट क्लब में केवल ये दोनों ही शामिल हैं. इन दोनों की इसी मुलाकात की एक तस्वीर ट्विटर पर सबका ध्यान खींच रही है.

दुनिया के दो सबसे बडे़ अमीर

टेस्ला (Tesla) और स्पेसएक्स (SpaceX) के सीईओ मस्क 236 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं. अरनॉल्ट लग्जरी गुड्स बनानेवाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी LVMH Moet Hennessy Louis Vuitton के चेयरमैन हैं. 234 अरब डॉलर की नेटवर्थ वाले अरनॉल्ट की इस कंपनी में लगभग आधी हिस्सेदारी है.

Also Read: Anand Mahindra Tweet: आनंद महिंद्रा ने शेयर की AI से बनी अपनी फोटो, भविष्य को बताया डरावना

दुनिया का सबसे महंगा लंच

दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) और दूसरे सबसे अमीर बर्नार्ड अरनॉल्ट (Bernard Arnault) ने मुलाकात के बाद लंच भी किया. कहा जा रहा है कि यह दुनिया का सबसे महंगा लंच था. लोग यहां तक चर्चा कर रहे हैं कि इस सबसे महंगे लंच का पैसा किस अरबपति ने दिया. भारत के उद्योगपति और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरपर्सन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) भी यही सवाल कर रहे हैं.

बिल किसने दिया?

भारतीय कारोबारी आनंद महिंद्रा ने दुनिया के दो सबसे अमीर शख्स एलन मस्क और बर्नार्ड अरनॉल्ट को लेकर एक ट्वीट को रिट्वीट किया. साथ में उन्होंने मजाकिया अंदाज में सवाल किया- मेरी पत्नी सोच रही थी कि लंच का भुगतान किसने किया. आनंद महिंद्रा ने इस ट्वीट में एलन मस्क को भी टैग किया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों अरबपतियों की मुलाकात पेरिस में लुई वुइटन समूह के तहत आने वाली एक लक्जरी होटल श्रृंखला शेवल ब्लैंक में हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें