12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Elon Musk ने बढ़ा दी Mark Zuckerberg की मुसीबत, ​WhatsApp को टक्कर देने के लिए X पर लायेंगे यह धाकड़ फीचर

X को यह फीचर और अधिक उपयोगी बना सकता है, क्योंकि वीडियो और ऑडियो कॉलिंग एक महत्वपूर्ण संचार सुविधा है. इससे X के यूजर्स एक-दूसरे के साथ अधिक आसानी से जुड़ पाएंगे.

Undefined
Elon musk ने बढ़ा दी mark zuckerberg की मुसीबत, ​whatsapp को टक्कर देने के लिए x पर लायेंगे यह धाकड़ फीचर 8

WhatsApp का यूजरबेस X से बहुत बड़ा है. WhatsApp के 270 करोड़ यूजर हैं, जबकि X के 40 करोड़ यूजर हैं. एलन मस्क X में वीडियो और ऑडियो कॉलिंग का ऑप्शन जोड़कर इस अंतर को कम करने की कोशिश कर रहे हैं.

Undefined
Elon musk ने बढ़ा दी mark zuckerberg की मुसीबत, ​whatsapp को टक्कर देने के लिए x पर लायेंगे यह धाकड़ फीचर 9

ऐसे में व्हॉट्सऐप यूजरबेस के मुकाबले में एलन मस्क का एक्स प्लैटफॉर्म काफी पीछे है. हालांकि अब एलन मस्क एक्स प्लैटफॉर्म में वीडियो और ऑडियो कॉलिंग का ऑप्शन देकर एक बड़ा बदलाव करने जा रहे हैं.

Also Read: Elon Musk और Mark Zuckerberg की लड़ाई Twitter X के बाद Threads पर आयी
Undefined
Elon musk ने बढ़ा दी mark zuckerberg की मुसीबत, ​whatsapp को टक्कर देने के लिए x पर लायेंगे यह धाकड़ फीचर 10

X को यह फीचर और अधिक उपयोगी बना सकता है, क्योंकि वीडियो और ऑडियो कॉलिंग एक महत्वपूर्ण संचार सुविधा है. इससे X के यूजर्स एक-दूसरे के साथ अधिक आसानी से जुड़ पाएंगे.

Undefined
Elon musk ने बढ़ा दी mark zuckerberg की मुसीबत, ​whatsapp को टक्कर देने के लिए x पर लायेंगे यह धाकड़ फीचर 11

एक्स (पूर्व में ट्विटर) प्लैटफॉर्म के मालिक एलन मस्क ने ऐलान किया है कि जल्द ही एक्स प्लैटफॉर्म पर ऑडियो और वीडियो कॉल करने का ऑप्शन मिलेगा. इसका सीधा असर व्हॉट्सऐप पर देखने को मिल सकता है.

Also Read: Elon Musk के X का रोडमैप क्या है?
Undefined
Elon musk ने बढ़ा दी mark zuckerberg की मुसीबत, ​whatsapp को टक्कर देने के लिए x पर लायेंगे यह धाकड़ फीचर 12

एलन मस्क का इरादा व्हॉट्सऐप यूजर्स को ट्विटर की तरफ शिफ्ट करने का है. इससे व्हॉट्सऐप के मालिक मार्क जुकरबर्ग के लिए नयी चुनौती खड़ी हो गई है. लेकिन इसका फायदा यूजर्स को मिलेगा, जिन्हें वीडियो और ऑडियो कॉलिंग का एक नया ऑप्शन मिल जाएगा.

Undefined
Elon musk ने बढ़ा दी mark zuckerberg की मुसीबत, ​whatsapp को टक्कर देने के लिए x पर लायेंगे यह धाकड़ फीचर 13

एक्स प्लैटफॉर्म पर ऑडियो और वीडियो कॉलिंग की सुविधा एंड्रॉयड और आईओएस पर मिलेगी. साथ ही, मैक और पीसी पर भी यह ऑप्शन मिलेगा. एक्स प्लैटफॉर्म से ऑडियो या वीडियो कॉल करने के लिए मोबाइल नंबर की जरूरत नहीं होगी. ऐसे में एक्स की कॉल ज्यादा सुरक्षित हाेगी.

Also Read: Apple का बड़ा फैसला, अब X और Youtube पर नहीं मिलेगा कस्टमर सपोर्ट, जानें पूरा मामला
Undefined
Elon musk ने बढ़ा दी mark zuckerberg की मुसीबत, ​whatsapp को टक्कर देने के लिए x पर लायेंगे यह धाकड़ फीचर 14

आपको बता दें कि ट्विटर एक्स पर ऑडियो और वीडियो कॉल करने की यह सुविधा शायद ब्लू सब्सक्रिप्शन यानी पेड यूजर्स को ही मिलेगी. वैसे इस बारे में एलन मस्क की तरफ से फिलहाल कोई ऐलान नहीं किया गया है. वहीं, इसके प्रीमियम सर्विस होने की भी चर्चा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें