13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Twitter Vs Apple: एप्पल iPhone यूजर्स के लिए जरूरी खबर, जल्द स्मार्टफोन से गायब हो सकता है ट्विटर ऐप

हाल ही में एक खबर सामने आयी है जिसमें Twitter के नये मालिक Elon Musk ने एक काफी बड़ा दावा कर दिया है. दावे के मुताबिक़ Apple ने अपने ऐप स्टोर से Twitter App को हटाने की धमकी दी है. चलिए इस मामले के बारे में विस्तार से जानते हैं.

Twitter Vs Apple: बीते कई महीनों से Twitter और Elon Musk काफी चर्चे में रहे हैं. हाल ही में एक खबर सामने आयी है जिसमें Twiter के नये मालिक Elon Musk ने Apple को लेकर एक बहुत ही बड़ा दावा कर दिया हैं. दावे के मुताबिक़ Elon Musk का कहना है कि Apple ने उन्हें ऐप स्टोर से Twitter ऐप को हटाने की धमकी दी है. इस धमकी की जानकारी Elon Musk ने अपने एक ट्वीट के जरिये दी. उन्होंने अपने ट्वीट में बताया कि Apple Twitter को ब्लॉक करने के लिए उनपर हर तरह से दबाव बना रहा है. चलिए जानते हैं Twitter और Apple के बीच चल रहे इस विवाद के बारे में विस्तार से.

Apple बना रही Twitter पर दबाव

Twitter और Apple के बीच चल रहे इस विवाद के बारे में बताते हुए Elon Musk ने अपने ट्वीट के जरिये जानकारी दी है. उन्होंने आगे बताते हुए कहा कि Apple कंटेंट मॉडरेशन की मांग करते हुए Twitter पर दबाव बना रहा है. बता दें Apple की तरफ से की जा रही कार्यवाही असामान्य नहीं है और कंपनी ने कुछ ही समय पहले गैब और पार्लर जैसे ऐप्स को ऐप स्टोर से रिमूव कर दिया है.

Elon Musk ने Tim Cook से पूछा सवाल

Elon Musk ने Apple के बारे में बताते हुए अपने बयान में कहा कि, Apple ने Twitter पर सभी तरह के विज्ञापन देने बंद कर दिए हैं. उन्होंने आगे बताते हुए कहा कि क्या Twitter अमेरिका में फ्रीडम ऑफ स्पीच से नफरत करते हैं? इस बयान के कुछ ही समय बाद उन्होंने Apple के CEO Tim Cook के ट्विटर अकाउंट को टैग करते हुए कहा कि- “यहां क्या चल रहा है?” Elon Musk के तरफ से पूछे गए इस सवाल का जवाब Apple ने तुरंत नहीं दिया.

Pathmatics ने कही यह बात

अगर आप Pathmatics के बारे में नहीं जानते हैं तो बता दें यह एक विज्ञापन मापक कंपनी है. हाल ही में इस कंपनी ने एक डेटा पेश किया है जिसमें इन्होने Apple के द्वारा Twitter पर विज्ञापन के लिए खर्च किये गए रकम की जानकारी दी है. Pathmatics के रिपोर्ट्स के मुताबिक 10 नवंबर से लेकर 16 नवंबर के बीच Apple ने Twitter विज्ञापनों पर करीबन 131,600 यूएस डॉलर खर्च किये हैं जो कि, 16 अक्तूबर और 22 अक्तूबर के बीच खर्च किये गए रकम से 220,800 यूएस डॉलर कम है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें