12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Elon Musk की ‘नयी पार्टनर’ ने दिया जुड़वां बच्चों को जन्म, जानिए कौन हैं Shivon Zilis?

Elon Musk Shivon Zilis News: हाल ही में मस्क को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है कि उनकी कंपनी की एग्जीक्यूटिव शिवॉन जिलिस ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है और उनके पिता मस्क हैं. इस तरह देखें तो एलन मस्क 7 नहीं बल्कि 9 बच्चों के पिता हैं. कौन हैं शिवॉन जिलिस?

Elon Musk Twins: टेस्ला कंपनी के सीईओ और दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क हमेशा खबरों में रहते हैं. कभी अपने बयानों को लेकर, तो कभी अपनी निजी जिंदगी को लेकर. हाल ही में मस्क को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है कि उनकी कंपनी की एग्जीक्यूटिव ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है और उनके पिता मस्क हैं. इस तरह देखें तो एलन मस्क 7 नहीं बल्कि 9 बच्चों के पिता हैं.

ऐसे सामने आयी बात

बिजनेस इनसाइडर की एक रिपोर्ट के अनुसार, टेस्ला इंक के मुख्य कार्यकारी एलन मस्क और उनके ब्रेन-चिप स्टार्टअप न्यूरालिंक की एक टॉप कार्यकारी शिवॉन जिलिस के नवंबर 2021 में जुड़वां बच्चे हुए. रिपोर्ट में अदालती दस्तावेजों का हवाला देते हुए कहा गया कि मस्क और शिवॉन ने अप्रैल 2022 में अपने जुड़वां बच्चों का नाम बदलने के लिए अदालत में याचिका दायर की थी. मस्क बच्चों के अंतिम नाम में पिता का नाम और बीच में मां का नाम रखवाना चाहते थे. रिपोर्ट की मानें, तो एक महीने बाद यानी मई 2022 में टेक्सास के एक न्यायाधीश ने याचिका को मंजूरी दे दी.

Also Read: Elon Musk की Twitter डील को बोर्ड से मिली हरी झंडी, अब आगे क्या होगा?
कौन हैं शिवॉन जिलिस?

शिवॉन जिलिस 36 साल की हैं और उनके लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार वह 51 वर्षीय मस्क की सह-स्थापना और अध्यक्षता वाले न्यूरालिंक में ऑपरेशंस और स्पेशल प्रोजेक्ट्स के डायरेक्टर का कामकाज देखती हैं. मई 2017 में उन्होंने कंपनी में काम करना शुरू किया और उसी माह उन्हें टेस्ला के एक प्रोजेक्ट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में निदेशक का काम दिया गया, जहां उन्होंने 2019 तक सेवाएं दीं. इसके अलावा, वह आर्टिफिशियल-इंटेलिजेंस रिसर्च फर्म OpenAI की बोर्ड मेंबर भी हैं, जिसके भी सह-संस्थापक मस्क ही हैं.

7 नहीं, 9 बच्चों के पिता हैं एलन मस्क

शिवॉन जिलिस से जुड़वां बच्चे होने की आने की खबर सामने आने के बाद एलन मस्क के बच्चों की कुल संख्या नौ हो गई है. अब तक मस्क सात बच्चों के पिता के तौर पर जाने जानेवाले के कुल संतानों की संख्या अब नौ हो चुकी है. शिवॉन जिलिस से पहले मस्क के कनाडा की सिंगर ग्रिम्स के साथ दो बच्चे हैं, जबकि उनकी पूर्व पत्नी कनाडाई लेखिका जस्टिन विल्सन के साथ पांच बच्चे हैं.

Also Read: Tesla की कार भारत कब आयेगी? Elon Musk ने दिया दो टूक जवाब
2016 में पहली बार मिले थे जिलिस और मस्क

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो शिवॉन जिलिस और एलन मस्क की पहली मुलाकात साल 2016 में हुई थी. उस समय जिलिस OpenAI में बतौर डायरेक्टर काम कर रही थीं. फिलहाल वह इसी कंपनी में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में सबसे कम उम्र की सदस्य हैं. जिलिस ने 2020 में कोविड-19 प्रतिबंधों को लेकर टेस्ला को कैलिफोर्निया से बाहर ले जाने के फैसले पर मस्क के पक्ष में एक ट्वीट किया था.

बेटी की वजह से भी चर्चा में रहे एलन मस्क

एलन मस्क पिछले दिनों अपनी ट्रांसजेंडर बेटी की वजह से भी चर्चा में रहे थे. मस्क की ट्रांसजेंडर बेटी ने अपना नाम बदलने के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी. मस्क की बेटी का कहना है कि वह अपने बायोलॉजिकल पिता, यानी एलन मस्क से किसी भी तरह का कोई भी नाता नहीं रखना चाहती हैं. प्रक्रिया पूरी होने के बाद कोर्ट ने उसे नाम बदलने की इजाजत दे दी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें