Threads Vs Twitter X : मेटा के फाउंडर और सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने ट्विटर एक्स के मालिक एलन मस्क के साथ प्रस्तावित केज-फाइट के बारे में बताने के लिए अपने माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म थ्रेड्स का सहारा लिया है. थ्रेड्स एक सोशल नेटवर्किंग प्लैटफॉर्म है, जिसकी पेशकश मेटा ने की है. इसे ट्विटर के मुकाबले लाया गया है. एलन मस्क ने इससे पहले कहा था कि मार्क जुकरबर्ग के साथ उनकी संभावित सीधी लड़ाई को उनकी सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर सीधा प्रसारित किया जाएगा. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए जुकरबर्ग ने थ्रेड्स पर मस्क की पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर किया. इसके साथ उन्होंने लिखा, क्या हमें अधिक भरोसेमंद मंच का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, जो वास्तव में चैरिटी के लिए धन जुटा सके?
Meta founder and CEO Mark Zuckerberg has taken to his micro-blogging platform threads to tell about the proposed cage-fight with Twitter X owner Elon Musk. Threads is a social networking platform offered by Meta. It has been brought against Twitter. Elon Musk had earlier said that his possible direct fight with Mark Zuckerberg would be broadcast live on his social media site ‘X’. Responding to this, Zuckerberg shared a screenshot of Musk’s post on threads. With this he wrote, shouldn’t we use a more reliable platform that can actually raise money for charity?