32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Twitter खरीदने के बाद Elon Musk ने कर्मचारियों की छंटनी का दिया आदेश

'द न्यूयॉर्क टाइम्स' की खबर के अनुसार, मस्क की योजना ट्विटर से कर्मचारियों की छंटनी जल्द शुरू करने की है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि कुछ प्रबंधकों को ऐसे कर्मचारियों की सूची बनाने को कहा गया है जिन्हें हटाया जा सकता है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Elon Musk Twitter Layoffs: 44 अरब अमेरिकी डॉलर में ट्विटर का अधिग्रहण करने के बाद एलन मस्क अब माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट को पूरी तरह से अपना बना चुके हैं. अब खबर है कि एलन मस्क ने ट्विटर के कर्मचारियों की छंटनी का आदेश भी दे दिया है. उन्होंने प्रबंधन से कहा है कि इस प्रक्रिया के दौरान जिन कर्मचारियों को कंपनी से बाहर किया जाना है, उनकी सूची तैयार की जाए. इसके साथ ही, उन्होंने माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म ट्विटर की नीतियों में बदलाव करने के भी आदेश दिये हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से खबर

एलन मस्क का इरादा ट्विटर से कर्मचारियों की छंटनी करने का है. एक मीडिया की खबर में यह जानकारी दी गई है. कुछ दिन पहले ही मस्क ने 44 अरब डॉलर के सौदे में सोशल मीडिया कंपनी का अधिग्रहण पूरा किया है.

Also Read: Twitter का मालिक बनते ही Elon Musk ने किया अजीबोगरीब ट्वीट- ‘पंछी आजाद है’, क्या मतलब है इसका? मस्क की योजना

‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ की खबर के अनुसार, मस्क की योजना ट्विटर से कर्मचारियों की छंटनी जल्द शुरू करने की है. इस स्थिति की जानकारी रखने वाले सूत्रों के हवाले से खबर में कहा गया है कि कुछ प्रबंधकों को ऐसे कर्मचारियों की सूची बनाने को कहा गया है जिन्हें हटाया जा सकता है.

Undefined
Twitter खरीदने के बाद elon musk ने कर्मचारियों की छंटनी का दिया आदेश 2
75 प्रतिशत तक की कटौती

मस्क के ट्विटर के अधिग्रहण से पहले ही इस तरह की चर्चा थी कि वह सोशल मीडिया कंपनी में कर्मचारियों की संख्या में कटौती करेंगे. कुछ खबरों में तो यहां तक कहा गया है कि वह कर्मचारियों की संख्या में 75 प्रतिशत की कमी करेंगे.

कुछ टीमें छोटी की जाएंगी

रिपोर्ट में कहा गया है कि मस्क ने बृहस्पतिवार को ट्विटर का अधिग्रहण पूरा करने के बाद कंपनी में सभी स्तरों पर छंटनी का आदेश दिया है. कुछ टीमों की संख्या अन्य की तुलना में अधिक छोटी की जाएगी. रिपोर्ट में हालांकि यह नहीं बताया गया है कि मस्क कितने कर्मचारियों की छंटनी करेंगे.

क्या है डेडलाइन?

ट्विटर के कर्मचारियों की संख्या 7,500 है. रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्विटर में कर्मचारियों की छंटनी एक नवंबर से ‘पहले’ होगी. इसी दिन कर्मचारियों को अपने पारिश्रमिक के हिस्से के रूप में शेयर अनुदान मिलना है. इस तरह का अनुदान आमतौर पर कर्मचारियों के वेतन का एक बड़ा हिस्सा होता है. (इनपुट : भाषा)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels